गुरुवार, 11 अक्टूबर 2012

जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित


जिला स्तरीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता आयोजित

(अनिल दाभड़े)

सिवनी (साई)। जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 1213 अक्टू को नेताजी सुभाषचंद्र बोस शाला उच्च। माध्य। विद्यालय में आयोजित की जा रही है। उक्त प्रतियोगिता जूनियर संवर्ग 10 से 14 आयु समूह तथा सीनियर संवर्ग 14 से 17 आयु समूह की होगी। प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से अपरान्ह 04 बजे पंजीयन एवं 13 अक्टूबर को प्रातः 11 बजे से प्रोजेेक्ट प्रस्तुतिकरण किया जायेगा।
जिला शिक्षा अधिकारी टी.सी.पटले के मागदर्शन में आयोजित उक्त प्रतियोगिता के  मुख्य कथानक उर्जा संरक्षण संभावनाएं व उपयोग अन्तर्गत 06 कथानक उपकथानक रखे गये हैं। जिसमें उर्जा संसाधन, उर्जा प्रणाली, उर्जा एवं समाज, उर्जा एवं पर्यावरण, उर्जा प्रबंधन एवं संरक्षण तथा उर्जा की योजना एवं माडलिंग इत्यादि को रखा गया है।
शासकीय नेताजी सुभाष उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रचार्य आर.आर.मेहता एवं जिला समन्वयक विजय शुक्ला द्वारा बताया गया कि  शासकीय/अशासकीय विद्यालय के विद्यार्थी 05 के समूह में उर्जा संरक्षण हेतु कार्य योजना को 08 मिनिट में प्रस्तुत करेंगे तथा निर्णायकों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर 02 मिनिट में देना होगा।
आयोजित प्रतियोगिता हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं सहायक आयुक्त कार्यालय में सम्पूर्ण जिले के शासकीय अशासकीय विद्यालयों को निश्चित तिथि में विद्यालय का पंजीयन करवाने पत्र प्रेषित किये गये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: