रविवार, 17 मार्च 2013

सिवनी विधानसभा का इंका प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से होः- सैयद साजिद अली


सिवनी विधानसभा का इंका प्रत्याशी मुस्लिम समुदाय से होः- सैयद साजिद अली

(अब्दुल काबिज)

सिवनी (साई)। प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री सैयद साजिद अली आज अल्प प्रवास पर सिवनी पहुंचे जहां भारी संख्या में उपस्थित इंका जनों ने उनका हार्दिक अभिनंदन किया। सर्किट हाऊस में इंका नेताओं और कार्यकर्ताओं से भेंट के दौरान वरिष्ठ इंका नेता सर्वश्री आशुतोष वर्मा, ज़की अनवर खान, दिलीप बघेल, रेहान पटेल, असलम भाई, हाज़ी सोहेल पाशा, इमरान पटेल राजिक अकील, दीवान आज़म अली, डी.बी. नायर, सुनील बघेल, सूर्यकांत बघेल, सुनील अग्रवाल, सोहेल अल्वी, राहुल मोदी पार्षदगण, शफीक भाई, महमूद भाई, नब्बू भाई, इब्राहीम कुरैशी, सुरेन्द्र करोसिया, मोहन चंदेल, बशीर भाई, आसिफ इकबाल, शाहिद खान, रंजीत यादव, जोऐब अनवर, असद खान, गुडडू भाई, जोऐब खान, फैजान खान सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भेंट कर उन्हें पार्टी संगठन को मजबूत करने और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों को विजयी बनाने के संबंध में विचार रखे।
इस दौरान अंजुमन तरक्की उर्दू के अध्यक्ष डॉ. ए.आर. अतहर, आरिफ खान, बदरूज्जमा खान, इरफान खान, मिन्हाज भाई वगैरा ने मानव संसाधन विकास विभाग के द्वारा संचालित अल्पसंख्यक समुदाय की हितकारी योजनाओं में सिवनी जिले को भी शामिल करने का अनुरोध किया। सर्वप्रथम जबलपुर से सिवनी आते हुए सैयद साजिद अली ने विधानसभा उपाध्यक्ष ठॉ. हरवंश सिंह के निवास बर्रा में पहुंचकर उनसे सौजन्य भेंट कर अपने आगमन और पार्टी की गतिविधियों के संबंध में विस्तृत चर्चा की इस दौरान जिला इंका के अध्यक्ष हीरा आसवानी उपाध्यक्ष ज़की अनवर खान एडवोकेट और सिवनी जिले में नेता प्रतिपक्ष राहुल सिंह के समाचार संयोजक दीवान आज़म अली भी उपस्थित थे। तत्पश्चात् सिवनी पहुंचकर उन्होंने ए.सी.एम. कॉलेज का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर कॉलेज के संचालक और स्टाफ के द्वारा भी उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया।
इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित पत्रकारों से चर्चा के दौरान सैयद साजिद अली ने बताया कि सिवनी जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उन्होंने बहुत उत्साह होना पाया है और सभी कार्यकर्ता आगामी चुनावों में इंका प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिये कृतसंकल्पित हैं उन्होंने 2013 में प्रदेश कांग्रेस की सरकार बनने का दावा करते हुए सिवनी विधान सभा क्षेत्र से मुस्लिम अल्पसंख्यक वर्ग के किसी योग्य प्रत्याशी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाये जाने की संभावना व्यक्त करते हुए सभी इंका नेताओं से एकजुट होकर पार्टी प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाने का अनुरोध किया।

कोई टिप्पणी नहीं: