मोंटेक ने किए
तिमाही लक्ष्य तय
(मिराज अहमद)
नई दिल्ली (साई)।
योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलूवालिया ने कहा है कि विभिन्न मंत्रालयों
के तहत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए, पहली बार तिमाही
लक्ष्य निर्धारित किये गये हैं। इन परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री कार्यालय सहित तीन
स्तरों पर नजर रखी जाएगी। लुधियाना में कल पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा
कि खासतौर पर परिवहन, ऊर्जा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों के लिए यह लक्ष्य तय
किये गये हैं।
योजना आयोग, मंत्रालय स्तर और
प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा किया जायेगा। श्री आहलूवालिया ने कहा कि कई
परियोजनाओं के काम में विभिन्न मंत्रालयों से मंजूरी न मिलने की वजह से देरी होती
है। श्री आहलूवालिया ने कहा कि कई परियोजनाओं के काम में विभिन्न मंत्रालयों से
मंजूरी न मिलने से देरी होती है। उन्होंने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था इस समय कुछ
कठिनाइयों से गुजर रही है उसमें सुधार लाने के कई ठोस उपाय किये जा रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें