शनिवार, 23 मार्च 2013

अठन्नी नहीं होगी बंद


अठन्नी नहीं होगी बंद

(रश्मि सिन्हा)

नई दिल्ली (साई)। केंद्र सरकार ने स्पष्ट किया कि 50 पैसे के सिक्के चलन में बने रहेंगे। वित्त राज्य मंत्री नमो नारायण मीना ने लोकसभा में जोस के मणि के सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 50 पैसे के सिक्के जैसे छोटे मूल्यवर्ग के सिक्कों के उपयोग में कठिनाई संबंधी शिकायतें मिली हैं। ये शिकायतें आम जनता से प्राप्त हुई हैं जिन्होंने आरोप लगाए हैं कि 50 पैसे के सिक्के स्वीकार नहीं किए जा रहे हैं।
मीना ने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक ने इन शिकायतकर्ताओं को सूचित किया है कि 50 पैसे के सिक्के वैध मुद्रा बने रहेंगे। उन्होंने बताया कि नयी सुरक्षा विशेषताओं वाली सिक्कों की नई श्रंखला शुरु की गयी है जो इनकी आसानी से पहचान सुसाध्य बनाएगी। इसके अतिरिक्त सिक्कों के किनारे पर सुरक्षा विशेषताएं अशोधित नकली सिक्कों से बचने में सहायक होगी।

कोई टिप्पणी नहीं: