विधानसभा परिसर में
मुख्यमंत्री को मिली अनूठी भेंट
(अभय नायक)
रायपुर (साई)।
मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह मंगलवार की शाम को वित्तीय वर्ष 2013-14 के विनियोग
विधेयक पारित होने के बाद जब सदन से अपने कक्ष की और जा रहे थे, तभी नवापारा राजिम
के श्री चंपूलाल कंसारी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें गर्मियों में पानी ठंडा रखने की
बाटल भेंट की। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस उपहार के लिए धन्यवाद दिया। श्री कंसारी
ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे पिछले अठारह वर्षों से नवापारा में गर्मियों में
लोगों को घूम-घूम कर निरूशुल्क पानी पिलाते हैं। आज अपने दोस्तों के साथ वे
विधानसभा देखने आए थे, तो अपने साथ पानी की बोतलें लाना नहीं भूले। मुख्यमंत्री ने
उनकी समाज सेवा की भावना की प्रशंसा की। श्री कंसारी ने लोगों को कांस्य शिल्प
प्रशिक्षण देने के लिए अनुदान उपलब्ध कराने के लिए आवेदन सौंपा। उन्होंने
मुख्यमंत्री को बताया कि वे श्श्री सत्यदेव कांस्य शिल्प समूहश् के माध्यम से
लोगों को कांसे की मूर्तियां और बर्तन आदि बनाने का प्रशिक्षण भी देते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें