एचआईवी का संवाहक
हो सकता है टैटू
(प्रदीप चौहान)
नई दिल्ली (साई)।
टैटू से हेपेटाइटिस बी और सी के साथ ही एचआईवी संक्रमण का भी खतरा है। स्वास्थ्य
और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी आजाद ने लोकसभा में वरुण गांधी के सवाल के
लिखित जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में टैटू पार्लरों की संख्या
के बारे में कोई सूचना उपलब्ध नहीं है लेकिन यदि संक्रमण नियंत्रण संबंधी
पद्धतियों का उपयुक्त रुप से पालन नहीं किया जाता है तो यह कई गंभीर बीमारियों के
संक्रमण का कारण बन सकता है।
आजाद ने बताया कि
टैटू से हेपेटाइटिस बी और सी तथा इसके साथ साथ एचआईवी के भी फैलने की आशंका हो
सकती है।उन्होंने बताया कि टैटू बनाने के काम को औषध एवं प्रसाधन सामग्री अधिनियम
तथा इसके तहत बनाए गए नियमों के अनुसार विनियमित नहीं किया गया है।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें