दो तिहाई बच्चों के
पेट में हैं कीड़े
(महेश)
नई दिल्ली (साई)।
पानी जनित रोग माना जाता है पेट में कीड़े वाला। देश के देश में 64 फीसदी बच्चे पेट
के कीड़ों की बीमारी से पीड़ित हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री गुलाम नबी
आजाद ने लोकसभा में प्रताप सिंह बाजवा के सवालों के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि
देश में मिट्टी से फैलने वाली हेल्मिथिएसेस (एसटीएच ) बीमारी स्कूल जाने वाले
बच्चों में पाए जाने वाले सबसे अधिक संक्रमणों में है। ऐसे संक्रमणों की कोई
नियमित निगरानी नहीं होती और इसीलिए इसकी राज्यवार सूचना उपलब्ध नहीं है। हालांकि
उन्होंने बताया कि मृदा संचारित हेल्मिथिएसेस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की प्रगति
रिपोर्ट के अनुसार,
दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र में 42 फीसदी बच्चों में कृमिनाशक
उपचार की जरुरत है और इनमें से 64 फीसदी बच्चे भारत में हैं। आजाद ने बताया कि
विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत सभी बच्चों को वर्ष में दो बार कृमिनाशक
गोलियां प्रदान की जाती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें