शनिवार, 23 मार्च 2013

ढाका : बंग्लादेश में तूफान ने बरपाया कहर


बंग्लादेश में तूफान ने बरपाया कहर

(एम.सलीम)

ढाका (साई)। बंग्लादेश में तूफान का कहर तेज हो रहा है। बंगलादेश में कल आये शक्तिशाली तूफान में २० लोग मारे गए और २०० से अधिक घायल हो गए। अधिकारियों का कहना है कि घायलों में १२ की हालत गंभीर है। जिला प्रशासक नूर मोहम्मद ने बताया कि तूफान इतना शक्तिशाली था कि उसके असर से कई मोटर वाहन और बड़े ट्रक पलट गए।
प्रत्यक्षदर्शियोें के अनुसार कल शाम महज १५ मिनट के इस तूफान से ब्रह्घ्मणबरिया में २० से अधिक जिले में आये इस तूफान से हजारों पेड़ उखड़ गए और सैकड़ों कच्चे मकान ढह गए। प्रभावित गांवों में सड़क और रेल यातायात में भी रूकावट आ गई है। अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मौतें पेड़ों और दीवारों के गिरने से हुई है। बंग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने स्थानीय प्रशासन को राहत और बचाव के लिए उचित कदम उठाने को कहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: