गुरुवार, 3 जनवरी 2013

नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया


नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया

(ब्यूरो कार्यालय)

कैथल। (साई)। भारतीय स्टेट बैंक की लघु सचिवालय शाखा में नव वर्ष के आगमन पर ग्राहकों का अभिनंदन किया गया और ग्राहक सेवाओं में इजाफा करते हुए एटीएम की वैकल्पिक सेवा ग्रीन चौनल काउंटर शुरु किया गया। नव वर्ष के आगमन पर बैंक को फूलों से सजाया गया और बैंक में आने वाले ग्राहकों को लड्डु व टॉफियां वितरित की गई। बैंक के प्रबंधक जयपाल नागरा ने बताया कि ग्रीन चौनल काउंटर एटीएम काउंटर की वकल्पिक व्यवस्था है और एटीएम से पैसा न निकलने की स्थिति में काउंटर नम्बर 2 व 3 पर लगाई गई मशीन में एटीएम कार्ड डालने से वहां बैठा कर्मचारी राशि निकालकर ग्राहक को त्वरित सेवा प्रदान करता है। उन्होंने बैंक द्वारा 100 रुपये में शुरु की गई दुर्घटना बीमा योजना की भी जानकारी दी। इस मौके पर बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने वीडी थरेजा, जोगी राम, कृष्ण भारती, सुनंदा पासी, विशाल, जयगोपाल वर्मा, सुनील, व राजेश इत्यादि ग्राहकों को त्वरित सेवाएं प्रदान करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: