बीएसएनएल कर्मचारियों ने दिया धरना
(सचिन धीमान)
मुजफ्फरनगर। (साई)। बीएसएनएल प्रशासन
मुजफ्फरनगर द्वारा निर्दोष अनुसूचित जाति कर्मचारी राजेश कुमार को बिना कारण बताये
निलम्बन करने एवं साथ ही मुजफ्फरनगर से शामली में स्थानान्तरण करने के खिलाफ
एससी/एसटी एम्पलाईज एसोसिएशन ऑफ बीएसएनल के सदस्यों में रोष व्यापत है। एसोसिएशन
के पदाधिकारी राजेश कुमार का उत्पीड़न करने एवं बीएसएनएल मुजफ्फरनगर प्रबन्धन के
तानाशाही रवैये के खिलाफ एसोसिएशन ने आज अनिश्चितकालीन धरना वरिष्ठ महाप्रबन्धक
दूरसंा कार्यालय के प्रांगण में आरम्भ किया। इस धरने के माध्यम से एसोसिएशन
कार्यकताओं ने महाप्रबन्धक दूरसंचार से मांग की है कि राजेश कुमार टीएम का निलम्बन
एवं स्थानान्तरण तुरंत निरस्त किया जाये एवं उसको प्राकृतिक न्याय दिया जाये एसं
बीएसएनएल के रिश्वतखोरी करने वाले दबंग
कर्मचारियों के खिलाफ कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। धरने पर करण सिंह, बीडी कल्याणी, राजेश कुमार, राजकुमार, महेन्द्र राम, नींबू लाल, हरिनाथ, राम सिंह मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें