गुरुवार, 3 जनवरी 2013

पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार


पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार

(राजकुमार अग्रवाल)

कैथल। (साई)। असामाजिक व अपराधी तत्वों की धरपकड़ के लिए एसपी कुलदीप ङ्क्षसह के आदेश पर चलाई जा रही मुहिम तहत आज दोपहर सदर पुलिस ने पशु व्यापारी व चालक समेत 3 आरोपी गिरफ्तार किए है। पंजाब से युपी जा रहे आरोपी एक ट्रक में फट्टे लगाकर 2 मंजिल तैयार करते हुए 105 कटड़ो को क्रुरता पुर्वक ले जा रहे थे, जिनके पांव रस्सीयों से बंधे हुए पाए गये। पीआरओ ने बताया सदर एसएचओ महाबीर सिंह के निर्देश पर एएसआई कर्मबीर सिंह, अशोक कुमार, एचसी राजेंद्र व सी परमजीत गढ़ी-पाडला क्षेत्र में नाकाबंदी किए थे। खनौरी की तरफ से आए ट्रक को रुकवा कर जांच करने पर 105 कटड़ो का कु्ररता पुर्वक लदे पाए गये। आरोपी चालक दिलशाद तथा व्यापारी शहजाद व मनवर अहमद वासीयान गंगोह जिला सहारपुर को गिरफ्तार कर थाना हवालात में बंद किया गया है। आरोपी कल अदालत में पेश किए जाएगे।

कोई टिप्पणी नहीं: