धनौरा में खंडस्तरीय अंत्योदय मेला एवं
जिलास्तरीय लोक कल्याण शिविर ५ जनवरी को
(एस.के.खरे)
सिवनी (साई)। जरूरतमंदों को शासकीय
हितग्राहीमूलक योजनाओं का मौके पर ही लाभ दिलाने के लिये खंडस्तरीय अंत्योदय मेला
एवं जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर ५ जनवरी को प्रातः ११ बजे से शासकीय उत्कृष्ट
विद्यालय प्रांगण धनौरा में आयोजित किया गया है। इस मेले में मुख्य अतिथि के रूप
में स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री नानाभाऊ मोहोड उपस्थित
रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता म.प्र. विधानसभा के उपाध्यक्ष एवं केवलारी
विधानसभा क्षेत्र के विधायक हरवंश सिंह करेंगे। इस मौके पर सांसद मंडला-सिवनी
संसदीय क्षेत्र बसोरी ङ्क्षसह मसराम, लखनादौन विधानसभा क्षेत्र की विधायिका
श्रीमती शशि ठाकुर जी, म।प्र। राश्य वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ। ढालङ्क्षसह बिसेन, महाकौशल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष
नरेश दिवाकर, जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन ङ्क्षसह चंदेल एवं धनौरा जनपद के अध्यक्ष
तेईङ्क्षसह उइके भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें