मंगलवार, 16 अप्रैल 2013

वेस्टइंडीज में दौड़ेगी सीहोर एक्सप्रेस


वेस्टइंडीज में दौड़ेगी सीहोर एक्सप्रेस

(सरवन मवई)

सीहोर (साई)। इंग्लैंड और भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटने वाले सीहोर जिले के तेज गेंदबाज मुनीश अंसारी का ओमान क्रिकेट टीम में चयन किया गया। वेस्टइंडीज में होने वाली ओमान क्रिकेट टीम ओर बारमुड़ा क्रिकेट टीम की सीरीज में ओमान क्रिकेट टीम से खेलते नजर आऐंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला क्रिकेट एसोसिएशन  ने बताया कि कई सालों से संयुक्त अरब अमीरात के मैदानों में क्रिकेट खेलने वाले सीहोर जिले के गौरव अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेटर मुनीश अंसारी का चयन उनके कड़े अ यास की बदौलत हुआ है। हर समय विदेशी मीडिया में छाए रहने वाले अंसारी की गेंद में र तार और लक्ष्य का मिश्रण होने के बाद भी भारतीय क्रिकेट टीम में उनको स्थान नही दिया गया। गोली की र तार से तेज गेंदबाजी करते हुए क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर, इंग्लैंड के बल्लेबाज  िलटाप जैसे दिग्गजों की विकेट लेने वाले और पाकिस्तान टीम के वसीम अकराम और अजय जडेजा को प्रभावित करने वाले अंसारी को डिवीजन क्रिकेट टीम में भी स्थान नही दिया गया। लेकिन आज कठिन मेहनत और अपनी घातक गेंदबाजी की बदौलत में अरब के रेगिस्तानों में पसीना बहाने वाले तेज गेंदबाज मुनीश अंसारी पूरे स मान के साथ ओमान क्रिकेट टीम से वेस्टइंडीज के मैदानों में बारमुड़ा क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते नजर आऐंगे। उनकी इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव प्रमोद पटेल, विधायक रमेश सक्सेना, समाजसेवी अखिलेश राय, मनोज दीक्षित मामा, जिक्रिसं के उपाध्यक्ष अतुल तिवारी टिन्नी, मध्यप्रदेश खेल प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, आनंद स्वामीआशीष शर्मा, मदन कुशवाहा, मयंक जैन, चेतन मेवाड़ा, आशीष मेवाड़ा, हेमंत केशरिया, गौरव खरे, मनोज कन्नौजिया, नरेन्द्र शर्मा, वीरू वर्मा, नईम अली, शिवकुमार कुशवाहा आदि शामिल है। 

कोई टिप्पणी नहीं: