शनिवार, 20 अप्रैल 2013

राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से मिले कजाकिस्तान के राजदू


राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से मिले कजाकिस्तान के राजदू

(अर्जुन कुमार)

देहरादून (साई)।भारत में कजाकिस्तान गणराज्य के राजदूत दॉलत कॉनिशेव (क्वनसंज ज्ञनंदलमेीमअ ) ने सायं राजभवन देहरादून में उत्तराखण्ड के राज्यपाल डॉ0 अज़ीज़ कुरैशी से शिष्टाचार भेंट की।  लगभग 20 मिनट के सामान्य शिष्टाचार भेट में दोनो महानुभावों के बीच भारत व कजाकिस्तान के मध्य पारस्परिक सम्बंधों को सुदृढ करने, व्यापारिक सम्बंध बढ़ाने तथा दोनो देशों की संस्कृतियो के आदान-प्रदान आदि विषयों को लेकर चर्चा हुई।
वार्ता के दौरान राज्यपाल ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पं0 नेहरू के समय से स्थापित भारत व कजाकिस्तान के मैत्री सम्बंधो तथा नेहरू जी के कजाकिस्तान यात्रा के दौरान उनके साथ गई छोटी उम्र की इन्दिरा गॉधी की लोकप्रियता के उस प्रसंग को दोहराया जिसके अनुसार इन्दिरा गॉधी के व्यक्तित्व से प्रभावित वहॉ के अधिकांश लोगो ने अपनी बेटियों का नाम इन्दिरा रखा।
राज्यपाल ने राजदूत को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया। इस अवसर पर राज्यपाल के पमुख सचिव श्री अशोक, अपर सचिव डी.सैथिल पांडियन तथा परिसहाय डा0 वाई.एस.रावत भी उपस्थित थें।

कोई टिप्पणी नहीं: