रविवार, 12 फ़रवरी 2012

सचिन का दीवाना लक्ष्मीकांत


सचिन का दीवाना लक्ष्मीकांत

(मनोज मर्दन त्रिवेदी)

सिवनी (साई)। आगरा का लक्ष्मीकांत मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का इतना दीवाना है कि उसने तेंदुलकर को भारत रत्न दिलाने के लिये अनोखी मुहिम चला रखी है और सायकल रिक्शा से पूरा भारत भ्रमण करने की ठानी है पिछले १५ माह में लक्ष्मीकांत ने १५ राज्यों का भ्रमण कर लिया है वह अभी मध्यप्रदेश के सिवनी से आंध्रप्रदेश की ओर जा रहा है।
इसके पास सचिन का दिया हुआ बल्ला और गांगुली की दी हुई टीसर्ट भी है। सचिन के दीवाने का जब लखनादौन में पदापर्ण हुआ तो क्रिकेट प्रेमियों ने उसके हौंसलो की मुक्त कंठ से प्रशंसा की वहीं लखनादौन के पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष एवं सिवनी विधानसभा से प्रत्याशी रहे दिनेश राय मुनमुन ने लक्ष्मीकांत से उसकी यात्रा के संस्मरण पूछे और उसे आर्थिक मदद देकर उसके हौंसलो की प्रशंसा की। वहीं पत्रकारो की ओर से आशीष श्रीवास्तव, अमित केसरवानी, राजेश जैन, तथा एडवोकेट प्रदीप राजपूत, महेन्द्र गौतम ने सचिन की दीवाने का स्वागत कर अपनी ओर से शुभकामनाएं दी।

कोई टिप्पणी नहीं: