रविवार, 12 फ़रवरी 2012

स्वच्छता के लिए तीन पंचायत चयनित


स्वच्छता के लिए तीन पंचायत चयनित

(अनेशा वर्मा)

चंडीगढ़ (साई)। प्रदेश की तीन ग्राम पंचायतों को मुख्यमंत्री स्वच्छता प्रोत्साहन पुरस्कार योजना 2011-12 के लिए चुंना गया है। इनमें करनाल जिलें की बूढ़नपुर ग्राम पंचायत, कुरूक्षेत्र जिले कीबहोली ग्राम पंचायत, और भिवानी जिले की बरसी जाटन ग्राम पंचायत शामिल हैं।
कल मुख्य सचिव उर्वशी गुलाटी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय अनुमोदन समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया। इस योजना के तहत पन्द्रह सौ जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत को तीन लाख रूपये, पन्दह सौ से चार हजार जनसंख्या वाली ग्राम पंचायत को पॉच लाख रूपये और चार हजार से अधिक जनसंख्या वाली ग्राम पंचायतों को सात लाख रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी। पिछलें पॉच वर्षों में इस योजना के अन्तर्गत एक हजार आठ ग्राम पचायतों को यह पुरस्कार दिये जा ंचुके है।

कोई टिप्पणी नहीं: