मानसरोवर यात्रा में परिवर्तन
(दिशा कुमारी)
देहरादून (साई)। गर्मियों में होने वाली कैलाष मानसरोवर यात्रा के मार्ग में इस वर्ष परिवर्तन कर दिया गया है। जिसके तहत तीर्थयात्री अब अल्मोड़ा होते हुए पातालभुवनेश्वर गंगोलीहाट के दर्शन कर थल डीडीहाट से धारचूला पहंुचकर रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा की वापसी पर तीर्थयात्री धारचूला से पिथौरागढ़, दनिया और प्रसिद्ध तीर्थ स्थल जागेश्वर धाम का दर्षन कर अल्मोड़ा से हल्द्वानी वापस जाएंगें।
नई दिल्ली में कैलाष मानसरोवर यात्रा के संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक में आयोजित की गई, जिसमें पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा. राजेष कुमार ने भी भाग लिया। इस अवसर पर कैलाश मानसरोवर यात्रियों को और अधिक बेहतर सुविधाएं देने के संबंध में भी विचार विमर्श किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें