रविवार, 14 अप्रैल 2013

मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि 16को


मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि 16को

(गौरव कुमार जैन)

सिवनी (साई)। परमहंसी मौनीदादा की 20वी पुण्यतिथि परमहंसी आश्रम मझगवॉ (कुडारी) में 16 अपै्रल को मनाई जा रही है। मौनीदादा की पुण्यतिथि पर आश्रम में विभिन्न अनुष्ठानों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शाम 6बजे से महिमा स्मरण दिवस एवं रात्रि 7.30बजे से जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद जी के शिष्य ज्ञानयोगी स्वामी निर्विकल्प स्वरूप जी महाराज का प्रबोधन होगा इसके पश्चात एक काव्यगोष्ठी का आयोजन भी रखा गया है जिसमें प्रदेश के प्रसिद्व कवि राजसागरी(जबलपुर) एवं राकेश राठौर (जबलपुर) मुख्य आकर्षण होगें।कार्यक्रम के अंत में भंडारे का प्रबंध किया गया है।  

कोई टिप्पणी नहीं: