रविवार, 14 अप्रैल 2013

अब भी बिक रहे गुटखा पाऊच


अब भी बिक रहे गुटखा पाऊच

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। जहां एक ओर गुटखे पर पाबंदी के मामले में सुको ने रिपोर्ट मांगी है और पान- मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध पर अमल के बारे में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य सचिवों से रिपोर्ट तलब की है वहीं नगर में गुटखे धड़ल्ले से बिक रहे हैं। वहीं इन बातों से अनजान औषधि विभाग कार्यवाही करने में सुस्त नजर आ रहा है। क्योंकि नगर में बड़े आसानी से गुटखा तिगनी कीमतों में लोगों को उपलब्ध हो रहा है। औषधि विभाग के इंस्पेक्टर अभी फिलहाल चालानी कार्यवाही में व्यस्त है। इतना ही नहीं गत दिवस पकड़ाया गुटखा पर भी अभी तक कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है।  वहीं प्रतिबंधित गुटखा पाऊच राजश्री का भी निजाम जोरों से चल रहा है। इसे खाने वाले लोगों का कहना है कि हमें तो दो और तीन गुना दामों में यह आसानी से उपलब्ध हो जाती है। इस बात से यह साबित होता है कि नगर का औषधि विभाग कोर्ट के आदेशों को धता बताते नजर आ रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं: