पुलिस कर रही थी
चोर की मदद!
(ब्यूरो कार्यालय)
सीहोर (साई)। जब
पहरेदार ही लुटेरा बन जाए तो फिर आमजन की सुरक्षा किस प्रकार हो रही होगी समझा जा
सकता है। ऐसा ही एक प्रत्यक्ष मामला गत दिवस दोपहर नगर में सामने आया। इस मामले में
एक चोर जहां वाहन से बैटरी चुराने का प्रयास कर रहा था तो पुलिसकर्मी उसके पास खड़ा
होकर उसकी मदद कर रहा था। दोनों को जनता ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर ही दोनों
की धुनाई भी लगा दी। लेकिन फरियादी के आगे नही आने पर मामला दर्ज नही हो सका।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया
को मिली जानकारी के अनुसार नगर के पावर हाउस चौराहे के नजदीक एक वाहन से एक युवक
बैटरी निकालने का प्रयास कर रहा था। इस वाहन व चोर के नजदीक ही पुलिस कर्मी जिसकी
वर्दी पर उसका नाम रमेश कुमार लिखा था खड़ा था। चोर आराम से बैटरी निकालने में लगा
था। इसी दौरान आसपास के लोगों की इन पर नजर पड़ गई।
मौके पर उपस्थित
लोगों ने दोनों की मौके पर जमकर धुनाई कर दी। लोग इन दोनों को कोतवाली तक भी लाए।
लेकिन वाहन मालिक के मामला दर्ज करने से इंकार करने पर इन पर मामला दर्ज नहीं हो
सका। इधर चोरी के एक प्रयास में पुलिस कर्मी के शामिल होने की बात पर लोगों मे
काफी आक्रोश भी देखा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें