साई भजन संध्या का
आयोजन
(एम.एस.श्रीवास्तव)
शाहजहांपुर (साई)।
साईंनाथ शोभायात्रा व भंडारा के बाद उदासीन बड़ी संगत साईं मंदिर में साईं भजन
संध्या का आयोजन किया गया। वैशाली आरक्रेस्ट्रा एवं जागरण ग्रुप के कलाकारों ने
भक्ति की गंगा बहाई। बरेली के कलाकार अंकुर सक्सेना ने मेरे घर के आगे साईं नाथ
तेरा मंदिर बन जाए भजन गाकर माहौल को भक्तिमय बना दिया। काशीपुर के शुभम् तिलकधारी
ने गणेश वंदना गाकर मन मोह लिया।
कलाकार अमित गुप्ता
ने साईं तेरा नाम गाया, इसके बाद आरती एवं प्रसाद वितरण हुआ। भजन संध्या में अरुण
रस्तोगी, शरद राही, अनुपम, अमिताभ बेरी, महंत बाबा मथुरा
दास, हरिकिशोर
गुप्ता, अरुण
रस्तोगी, भवनीश
गुप्ता, राजकमल
रस्तोगी, वरुण
गुप्ता, राजीव
रस्तोगी, पवन, मनमोहन, महेश बोहरा, जवाहर रस्तोगी, गौरव रस्तोगी, भरत गुप्ता, मनोज शर्मा, अमित कश्यप, विष्नुदास, शेखर रस्तोगी, सुमित जेटली, मनोज अग्रवाल, अवतार सिंह टुटेजा, अखिल, अनुपम, मनोज कटियार, अंकुर कटियार, राजीव गुप्ता, संजीव आदि भक्त
उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें