नौसेना अध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा चार दिन के इंडोनेशिया दौरे पर
नई दिल्ली (ब्यूरो)। नौसेना अध्यक्ष एडमिरल निर्मल वर्मा 10 जनवरी से चार दिन के सरकारी दौरे पर, इंडोनेशिया के लिए रवाना हुए। एडमिरल वर्मा वहां इंडोनेशिया के रक्षा मंत्री पुरनोमो युस्जिआंतोरो, इंडोनेशियाई नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुपरनो. कानूनी, राजनीतिक तथा रक्षा मामलों में सहायक मंत्री तथा इंडोनेशिया की राष्ट्रीय सेना के कमांडर-इन-चीफ एडमिरल आगस सुहारतोनो से बातचीत करेंगे।
अपने चार दिन के दौरे के दौरान एडमिरल इंडोनेशियाई सेना, नौसेना तथा वायु सेना की विभिन्न सुविधा केन्द्रों का दौरा करेंगे तथा जकारता के साथ-साथ बैन्डंग एंड बाली का भी दौरा करेंगे। साझा गश्त व मिलान जैसे अभ्यास द्वारा प्रोत्साहित भारतीय एवं इंडोनेशियाई नौसेना के बीच आपसी सहयोग व समझ पर आधारित एक नियमित पुराना उच्च स्ततरीय संबंध है।
अपने चार दिन के दौरे के दौरान एडमिरल इंडोनेशियाई सेना, नौसेना तथा वायु सेना की विभिन्न सुविधा केन्द्रों का दौरा करेंगे तथा जकारता के साथ-साथ बैन्डंग एंड बाली का भी दौरा करेंगे। साझा गश्त व मिलान जैसे अभ्यास द्वारा प्रोत्साहित भारतीय एवं इंडोनेशियाई नौसेना के बीच आपसी सहयोग व समझ पर आधारित एक नियमित पुराना उच्च स्ततरीय संबंध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें