शनिवार, 5 मार्च 2011

जल्द समाप्त होगी मैला ढोने की कुप्रथा: राजूखेड़ी


जल्द समाप्त होगी मैला ढोने की कुप्रथा: राजूखेड़ी
 
(लिमटी खरे)
 
नई दिल्ली।। कांग्रेस सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने कहा है कि सर पर मैला ढोने की कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने की दिशा में कांग्रेस पार्टी का कदम सराहनीय है। उन्होंने बताया कि 28 फरवरी 2011 को पेष किए गए बजट में देष में गैर कानूनी रूप से चल रही अमानवीय प्रथा मेला ढोने की प्रथा के उन्मूलन के लिए 98 करोड़ रूपए आवंटित किए गए है।
श्री राजूखेडी ने आगे कहा कि इतनी बड़ी राषि आवंटित करके वित्तमंत्री प्रणव मुखर्जी ने कांग्रेस अध्यक्ष और यूपीए की चेयरमेन सोनिया गांधी की इस इच्छा को क्रियांवित करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ा दिया है कि एक साल के भीतर इस कुप्रथा को खत्म कर दिया जाए।
मध्यप्रदेश के कांग्रेस सांसद एवं प्रदेश संसदीय दल संयोजक गजेन्द्रसिंह राजूखेड़ी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बजट में इतनी बड़ी राषि आवंटित करवाकर राष्ट्रीय कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस कुप्रथा को खत्म करने का प्रयास किया है जो सर्वहारा वर्ग हितैषी है एवं निष्चित रूप से गरीबी उन्मूलन के सार्थक परिणाम आयेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: