सोमवार, 30 मई 2011

बीसीसीआई ने नहीं न्योता अजहर को


बीसीसीआई ने नहीं न्योता अजहर को

कपिल को आमंत्रण पर सांसद और पूर्व कप्तान अजहर से बनाई दूरी

मैच फिक्सिंग के दोषी हैं सांसद अजहर

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने विश्व कप 2011 जीतकर सरताज बनी टीम इंडिया के सम्मान समारोह मंे बागी इंडियन क्रिकेट लीग (आईसीएल) के पूर्व चेयरमैन कपिल देव को तो आमंत्रित कर दिया किन्तु भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और संसद सदस्य अजहरउद्दीन को बुलाने से गुरेज किया है।

31 मई को मुंबई में टीम इंडिया का सम्मान किया जाना है। इस समारोह में भारत के सफलतम कप्तानों में से एक अजहर उद्दीन को न्योता न मिलना आश्चर्यजनक ही माना जा रहा है। उल्लेखनीय होगा कि भारत के पूर्व कप्तानों में से अधिकतर को इस समारोह में शिरकत करने का न्योता पूर्व में ही मिल चुका है।

मुरादाबाद से कांग्रेस सांसद अजहर को न्योता न मिलने को लोग शरद पवार और कांग्रेस के बीच चल रही रस्साकशी से जोड़कर भी देख रहे हैं। अजहर के दिल्ली, हैदराबाद और मुंबई स्थित आवास में न्योता अब तक नहीं पहुंचा है। उधर अजहर के करीबी सूत्रों का कहना है कि वैसे तो अहजर का 31 मई को लंदन जाने का कार्यक्रम निर्धारित है फिर भी अगर उन्हें आमंत्रण मिलता तो वे अपने कार्यक्रम में फेरबदल कर सकते थे।

कोई टिप्पणी नहीं: