एनएच की बदहाली पर सूबाई भाजपा मौन!
कमल नाथ के हटते ही बदला शिवराज ने अपना एजेंडा
पिछले साल का हस्ताक्षर अभियान गया ठण्डे बस्ते में
मानव श्रंखला भी नहीं बना पाई भाजपा
आधी अधूरी सड़कों पर हो रही टोल वसूली
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश से होकर गुजरने वाले नेशनल हाईवे की बदहाली पर मध्य प्रदेश भाजपा और शिवराज सरकार ने एक बार फिर मौन साध लिया है। तत्कालीन भूतल परिवहन मंत्री कमल नाथ के कार्यकाल में हस्ताक्षर और मानव श्रंखला बनाने के अभियान को ठण्डे बस्ते के हवाले करने के बाद अब दस राजमार्गों को वापस मांगने की रस्म अदायगी के बाद फिर भाजपा और सरकार ने मौन साध लिया है।
गौरतलब है कि पिछले साल भाजपा प्रदेशाध्यक्ष प्रभात झा द्वारा नेशनल हाईवे की बदहाली के उपरांत सूबे से गुजरने वाले नेशनल हाईवे पर पड़ने गांव, कस्बे और शहरों में हस्ताक्षर अभियान के उपरांत मानव श्रंखला बनाने की घोषणा की थी। इसके बाद यह योजना टॉय टॉय फिस्स हो गई। इस वक्त भूतल परिवहन मंत्री की आसनी पर प्रदेश के क्षत्रप कमल नाथ काबिज थे। कमल नाथ के रहते शिवराज सिंह चौहान भी सड़कों की दुर्दशा का रोना रोते रहे हैं।
कमल नाथ के हटते ही प्रदेश भाजपा और सरकार का एजेंडा मानो बदल ही गया हो। मंत्रीमण्डल फेरदबल के बाद महज जो बार ही सरकार ने सड़कों की बदहाली का रोना रोया है। सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर 10 एनएच वापस मांग लिए हैं। यहां उल्लेखनीय होगा कि भोपाल से महज सत्तर किलोमीटर दूर होशंगाबाद की यात्रा इन दिनों चार से पांच घंटों में पूरी हो पा रही है, जिसमें मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र भी आता है।
महाराष्ट्र सीमा पर स्थित सिवनी जिले में महज पचास किलोमीटर बनी सड़क पर भी अस्थाई टोल नाका लगाकर टोल वसूली आरंभ हो गई थी। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद यह वसूली स्थगित कर दी गई है, पर जल्द ही पुनः टोल वसूली आरंभ की जाने के संकेत मिले हैं।
उधर राष्ट्रीय राजमार्ग का रखरखाव करने के लिए पाबंद की गई एनएचएआई के सूत्रों का कहना है कि सरकार ने एमपी के एनएच की दुर्दशा सुधारने के लिए दस हजार करोड़ रूपए की कार्ययोजना बनाई है। इस साल पेंच रिपेयर के काम में दो सौ करोड़ रूपए खर्च होने की उम्मीद जताई जा रही है। सूत्रों ने संकेत दिए कि 2013 के विधानसभा चुनावों के उपरांत ही लोकसभा चुनावों के पहले प्रदेश के एनएच इस तरह बना दिए जाएंगे कि चलने वालों के पेट का पानी भी न हिले। इसका सीधा लाभ लोकसभा चुनावों में कांग्रेस पूरी तरह उठाने के मूड में दिख रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें