अब नहीं कटेगी डाबरमेन की पूंछ
काटने वाले चिकित्सक पर हो सकती है कार्यवाही
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। डाबरमेन को उसकी कटी पूंछ से ही पहचाना जाता है, आने वाले दिनों में डाबरमेन कुत्ते की पूंछ पूरी ही दिखाई देगी। भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने इस कृत्य को दंडनीय अपराध की श्रेणी में डालते हुए भारतीय पशु चिकित्सा परिषद को ताकीद किया है कि वह सरकारी और निजी तौर पर चिकित्सा करने वाले पशु चिकित्सकों को इस बावत आगाह करे।
भारतीय पशु संरक्षण संगठनों के महासंघ की याचिका पर बोर्ड ने यह व्यवस्था दी। बोर्ड के अध्यक्ष सेवानिवृत मेजर जनरल डाॅ.आर.एम.खरब ने कहा कि कुत्तों की पूंछ और उसके कान काटना पशु क्ररता निरोधक अधिनियम 1960 के अंतर्गत दण्डनीय अपराध है। अब तक एसा होता आया है पर अब इस पर अंकुश लगाने की आवश्यक्ता है।
इन पर रोकी जा सकेगी क्रूरता
डाॅबरमेन, बाक्सर, ग्रेट डेन, काकर स्पेनियल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें