बुधवार, 30 नवंबर 2011

त्रणमूल को तोड़ने में लगी कांग्रेस


त्रणमूल को तोड़ने में लगी कांग्रेस

ममता पर दबाव बनाने कांग्रेस की नई रणनीति



लिमटी खरे

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अब कांग्रेस को गरिया रहीं हैं। इसी से हलाकान कांग्रेस के रणनीतिकार अब त्रणमूल कांग्रेस में फूट डालने के काम में लग गए हैं। ममता बनर्जी और रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी के बीच खाई खोदकर दोनों के बीच दूरियां जमकर बढ़ावा दी हैं कांग्रेस के प्रबंधकों ने। पिछले दिनों एक बैठक में भूतल परिवहन मंत्री जयराम रमेश ने दिनेश त्रिवेदी को बचा लिया वरना उनकी रेल तो कबकी पटरी से उतर गई होती।

दरअसल विज्ञान भवन में एनडीसी की बैठक आरंभ होने के लगभग दस मिनिट पहले वहां पहुंचे रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी की आसनी (कुर्सी) देश के ताकतवर गृह मंत्री पलनिअप्पम चिदम्बरम के ठीक बाजू में लगाई गई थी। यह दिनेश त्रिवेदी के लिए बेहद सम्मान की बात थी कि वे भारत गणराज्य के गृह मंत्री के ठीक बाजू में बैठे हों। कहा जा रहा है कि यह कांग्रेस की कूटनीति का एक हिस्सा ही था।

जब भूतल परिवहन मंत्री जयराम रमेश द्वारा रेल मंत्री दिनेश त्रिवेदी को उनकी कुर्सी ढूंढने में मदद की जा रही थी, तभी अनजाने में ही जयराम रमेश ने त्रिवेदी से कहा कि उनकी कुर्सी गृह मंत्री चिदम्बरम के साथ ही लगी है। आप मंच पर जाकर अपना स्थान ग्रहण करें। साथ ही उन्होंने यह भी कह दिया कि त्रणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो ममता बनर्जी अन्य प्रमुख उच्चाधिकारियों के साथ गैलरी में ही आसन ग्रहण करेंगी।

दिनेश त्रिवेदी इस बात से सहम गए। उन्होंने इस प्रोग्राम से भविष्य के परिदृश्य की कल्पना की और तत्काल ही एक एसा निर्णय लिया जिसने उनकी रेल मंत्री की कुर्सी को उस वक्त तो बचवा दिया। वे कांग्रेस की कुटिल चाल को भली भांति समझकर, चुपचाप मंच के बजाए नीचे गैलरी में बैठ गए। जब जयराम रमेश ने उनसे इसका कारण पूछा तो दिनेश त्रिवेदी ने फुसफुसाकर कहा -‘‘क्या मेरा दिमाग खराब है, जो मैं मंच पर बैठूं और मेरा नेता नीचे। अरे बाबा इस तरह तो मैं अपना मंत्री पद ही गंवा दूंगा।

कोई टिप्पणी नहीं: