रविवार, 8 जनवरी 2012

विदिशा जिला ईकाई के अध्य्क्ष घोषित


विदिशा जिला ईकाई के अध्य्क्ष घोषित



(अंशुल गुप्ता)

भोपाल (साई)। वर्किग जर्नलिस्ट य्ाूनिय्ान के प्रदेश अध्य्ाक्ष श्री राधाबल्लभ शारदा ने भोपाल एवं विदिशा जिला ईकाई के पदाधिकारिय्ाो की निय्ाुक्ति की। प्रंातीय्ा कायर््ाालय्ा तुलसीनगर भोपाल स्थित एक सादे समारोह में प्रदेश अध्य्ाक्ष राधाबल्लभ शारदा ने महेन्द्र सिह पवार को भोपाल जिलाध्य्ाक्ष, सीताराम मालवीय्ा को विदिशा जिलाध्य्ाक्ष, सलील मालवीय्ा को  भोपाल उपाध्य्ाक्ष एवं जमुनाप्रसाद झ्ाा को भोपाल जिला महासचिव निय्ाुक्त किय्ाा। इस अवसर पर प्रंातीय्ा उपाध्य्ाक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा,अमिताभ शर्मा,सईद खान,नरेन्द्र विश्वकर्मा उपस्थित थे। विजय्ा शर्मा,रामनिवास करोठिय्ाा,संजय्ा पण्डित,पकंज शर्मा ने नवनिय्ाुक्त पदाधिकारिय्ाो को वधाई दी है एवं प्रदेश अध्य्ाक्ष राधाबल्लभ शारदा का आभार ज्ञापित किय्ाा है।

कोई टिप्पणी नहीं: