सोमवार, 20 फ़रवरी 2012

छात्र राजनीति के नाम पर खुली एक और नई दुकान


छात्र राजनीति के नाम पर खुली एक और नई दुकान

(अखिलेश दुबे)

सिवनी (साई)। आजकल राजनीति की दुकान हर बेरोजगार और व्यापारी चलाने में सक्षम नजर आ रहा है। यही सिद्ध हुआ जब विगत दिनों एक नामी शिक्षण संस्थान के संचालक ने छात्र शक्ति संगठन नामक छात्र राजनीति में अपनी पकड बनाने के उद्देश्य से समाज सेवा प्रारंभ की है। इस बार भी यह पुण्य काम डीपी चतुर्वेदी महाविघालय के संचालकों के द्वारा किया गया है। बताया जाता है कि विगत एक वर्ष में कोई अनियमितताओं की जांचों से त्रस्त होकर 2 हजार छात्र- छात्राओं के इस महाविघालय के संचालकों ने एक आसान तरीका यह खोजा कि छात्र राजनीति मंे यदि स्वयं की संस्था बनाकर डाल दी जाए तो शायद आगामी भविष्य में परेशानियां न उठानी पडें और जिस प्रकार पूर्व में आसानी से अनियमितताएं की जा सकती थी, वह फिर से शुरू कर दी जाए। अब देखने वाली यह होगी कि इस नई राजनीति की दुकान का विरोध विघार्थी परिषद पहले करती है या फिर एनएसयूआई...।

कोई टिप्पणी नहीं: