सीएसआर में कटौती
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण नीति की समीक्षा और आम बजट से पहले नकद आरक्षी अनुपात यानी सी.आर.आर. में दशमलव सात-पांच प्रतिशत की कटौती की है। सी.आर.आर. की नई दर अब साढ़े पांच प्रतिशत से घटकर चार दशमलव सात-पांच प्रतिशत हो गई है जो आज से लागू होगी।
बैंक अपनी कुल जमा राशि का एक तय प्रतिशत रिजर्व बैंक के पास जमा कराते हैं जिसे सी.आर.आर. कहते हैं। सी.आर.आर. में इस कटौती से बैंकों के पास ४८ हजार करोड़ रूपये अतिरिक्त आयेंगे। इस साल रिजर्व बैंक ने सी.आर.आर. में दूसरी बार कटौती की है।
इसके अलावा वित्त मंत्रालय से सम्बद्ध स्थायी संसदीय समिति ने आयकर सीमा मौजूदा एक लाख अस्सी हजार से बढ़ाकर तीन लाख रूपये करने की सिफारिश की है। पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा की अध्यक्षता वाली समिति ने कल अपनी रिपोर्ट सौंपी। समिति ने महिलाओं के लिए आयकर में छूट की सीमा बढ़ाने की भी सिफारिश की है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें