मध्य प्रदेश के उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल शनिवार को सिवनी जिले के घंसौर में मशहूर उदयोगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के पावर प्लांट में अनेक कामों की आधार शिला रखने घंसौर पहुंचे। दौरा इतना गुपचुप था कि जिला भाजपा और स्थानीय विधायक को भनक तक नहीं लग पाई। मंत्री महोदय ने जिला भाजपा संगठन और स्थानीय विधायक को ठेंगा दिखाया। गौतम थापर को प्रसन्न करने अनेक कामों की आधार शिला रखी और उड लिए सिवनी से। भाजपा संगठन और विधायक हैरत में हैं कि उनकी उपेक्षा आखिर सरकार कैसे कर सकती है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें