इंटरनेट के प्रति सरकार संजीदा
(यशवंत श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)। सरकार ने दो हजार सत्रह तक १७ करोड़ ५० लाख और दो हजार बीस तक ६० करोड़ ब्रोडबैंड कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा है। ये कनेक्शन कम से कम दो मेगाबाइट्स प्रति सेकेण्ड की डाउंनलोड स्पीड पर दिये जायेंगे। संचार और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने संसद में बताया है कि दिसंबर दो हजार ग्यारह तक देश में कुल एक करोड़ ३३ लाख ५० हजार ब्रोडबैंड कनेक्शन दिये जा चुके थे। उन्होंने बताया कि गोवा और महाराष्ट्र में सबसे अधिक २३ लाख ५५ हजार कनेक्शन दिये गये हैं। दस लाख १५ हजार कनेक्शनों के साथ दिल्ली का स्थान पांचवां है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें