मंगलवार, 8 मई 2012

मानसून पर अनिश्चितता बरकरार


मानसून पर अनिश्चितता बरकरार

(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। इस साल के मानसून के बारे में मौसम विभाग भी कुछ ठीक और ठौस तरीके से बताने की स्थिति में नहीं है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते मानसून के बारे में कयास और अफवाहों का बाजार गर्मा गया है। मई माह वैसे तो भारी गर्मी के लिए मशहूर है पर इस साल मई माह में बादल छाए हुए हैं।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें

http://www.samacharagency.com/

कोई टिप्पणी नहीं: