टूजी से जुड़ी जांच आरंभ
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। आयकर विभाग ने २००८
के बाद पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा के कार्यकाल में टू-जी स्पैक्ट्रम लाइसेंस प्राप्त
करने वाली दूरसंचार कंपनियों के वित्तीय, पूंजी निवेश और रिटर्न की जांच शुरू
कर दी है। उच्चतम न्यायालय ने इन कंपनियों के १२२ लाइसेंस रद्द कर दिए थे। अदालत ने
इन लाइसेंसों को मनमाना और असंवैधानिक करार दिया था।
विस्त्रत
जानकारी के लिए लाग ऑन करें
http://www.samacharagency.com/
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें