बुधवार, 25 मार्च 2009

२५ mar

Politicians do not want women to come forward

(Limty Khare)

In India, the country's most powerful independent woman and yet emerge a quarter past one hundred years old fourteenth Congress chief Sonia Gandhi in the Lok Sabha Mahatwpuarn like the Women's Reservation Bill could not have done. Congress in its manifesto that the government must come in at thirty per cent participation of women will be. The last time the participation of women in Parliament and state assemblies on both the Congress and the BJP had kept silence Sad. If Congress Mnmohni Charter was put to practical Jama, definitely coming general elections after independence six decades after the state of women in the country may be reflected in the improvement, in fact, will not not do this, because the Declaration to attract the voters has been. As in 2004, as soon as the United Progressive Alliance Government Center Kangresnit Kabij, and the government's most powerful post undeclared Congress supremo Sonia Gandhi Madam Batin was then started by the Government in the coming time, women would be taken care of special interests. Five years have passed on the situation of women has not improved one inch. Bill the benefit of all the women still in the dust of the Government Almarion are eating. Women in the Lok Sabha and state assemblies, one-third (33 per cent) to ensure the participation bill finally passed in the Lok Sabha could not. Loss of political capital trying to hand the UPA Government to refrain from the Bill kept. What is the condition of women in many countries shows the Prime Minister was Sube a survey in Uttar Pradesh. According to the survey between 1952 and 2002 assembly elections in 14 state legislators to a total of 235 women were selected. Of these, only AC Sucita Kriplani and Mayawati who were lucky in the hands of the Sube Bagdor is. Mahilao in rural areas of the country's plight is made on sight. By the governments to say to girls' education has made every effort. But the ground reality is otherwise. Alam is that the village schools due to lack of toilets in the daughters of the country are deprived of education. This has been for centuries regarded as the home of the woman's suit. House work, husband, mother-in-law's father-in-service, care of the children among his main responsibilities have been considered. By the eighties, the status of women in the country is more or less the same. Asiad in 1982 after a knock to the TV as if everything has changed. In the beginning of the Nineties in the metropolitan cities in the thinking of society against women was seen substantial change. Later, as the women are looking to progress their wings. District headquarters in the country today in the women's change in thinking can be seen clearly. Management by surprise yesterday stove on a computer today, the woman's hands are fast Thirkte, she expressed surprise to see Prodh are generation does. So to say women today are self-sufficient in every field, but only large, medium cities. The status of rural poor still remains. Country's economy is driven from the villages. Country grain farmers, most of the daughters are still illiterate. Modernization in the race for the men in large cities with equal Mahilao must be made on the changes of the era of the Khamiyaja young generation would have to suffer. Metro Sream in alcohol and Gtkti Dhuna rings Udhati to see young women seems to be so vile that the Indian civilization and culture is being Odhne nature. Over the years, but if the record of an eye, then put drive drunk, police Duwryvhar the issue of women in Delhi have killed the game. Porn dirty songs on TV, someone Sream parties Kaktel Aksi W Z would not have to do is slow them women metros Aksi Z and W have just created it. We do not hesitate to say that a culture of metropolitan cities and villages has been a very long gap between the bridge is necessary. Otherwise, the same culture in the country will see two faces. However, governments in the interests of women that was made into law, plans, and follow them strictly in the exercise. Despite a good idea of governments or even small towns and villages, Mjron Tolon backwardness of women will be forced to embrace.


Reputation at stake

(Limty Khare)

Pradesh, Madhya Pradesh in the heart of the country, Congress and the Bharatiya Janata Party heads of both major political parties to fully respect is at stake. Sube and one of the Nizam in the Shivraj Singh Chauhan Nirwatman 25 more seats to the BJP Joli bothering to put in, then the other side of the Congress chief Suresh Pachauri in the Antrklh 4 Dubi from Congress to increase the device's data set is falling. In the last Lok Sabha elections the BJP emerged as the biggest force in Madhya Pradesh, the NDA this time waiting for the PM Lal Krishna Adwani the most hopes. The biggest reason is that in the last 29 times at 25 seats, the BJP had taken the game to death. The last assembly elections in Congress, even if their performance improved to some extent, but Congress still could not recover from Antrklh and Atiatmbiswas is. Mchi for supremacy in the Anclon Kshtrpon competition Glakat the base of the Congress in the state is rapidly reduced. In the last Lok Sabha elections, BJP 48 per cent of the total votes received by, did not do this, but this time in the Assembly fell 37 per cent at 11 per cent were becoming smaller. Very good performance of the BJP in the state can not be said. Shivraj Singh, Chief Minister of the first two innings, he had found in the legacy. At the same time with Shivraj Singh Chauhan's colleagues fired three years had their lives miserable. Health Minister Ajay Bishnoi Sube like to had to resign from his post. Co-operation Minister Shivraj's second innings in the Gauri Shankar Bisen media sharing the gift of the Election Commission have been victims of crossed eyes. BJP, the BJP's electoral Manejron Cukin fast to escape from India's reimbursed Trrar Neetri Umasri to Sushma Swaraj in the field is removed. Sushma county voters Lubha how much time it will tell, but as far as territory is concerned, compared to Uma, Sushma glance Buni is coming. The BJP's greatest achievement in this account can be said that the first five years of BJP rule has Sube. A booth at the level of the BJP's strong hold. Shivraj Singh Chauhan to lead the way in front of the golden chance to prove it. Well after the new delimitation of the BJP Kshetroen is important to maintain its supremacy. On the other hand, there in the Congress Mchi battle for supremacy in the Congress has created Gmasan. In the last Lok Sabha elections, the Congress could get only the four seats were. Emergency after the Congress in 1977 after the performance has been disappointing. Congress, by the way the image of Sonia and Rahul Bhunaia to Congress, it can get much benefit. This time the BJP Pradesh Shivraj Singh Chauhan, Rajnath Singh, Sushma Swaraj, Lal Krishna Adwani, Vankya Naidu, Narendra Modi to campaign in addition to star in the election is thrown. The Congress on behalf of Sonia and Rahul Gandhi's road shows, as well as young Turks Jyotiraditya Scindia, not Aju Z Singh, Diigwajy Singh, Kamal Nath, Suresh Pachauri, as can be bet on the leaders. Shivraj Singh Chauhan in the coming elections, therefore, at stake is the reputation, because if is a shortage of seats, the chief minister Shivraj opposition to him from landing on Amda will, on the other hand, the Congress chief Suresh Pachauri Sube now to four Parliamentary Assembly of the State Bar Sund came to the door, the mirror of his political future elections as it seems.



Sonia on the targeted arjun

(Limty Khare)

New Delhi March 25. Congress politics Chanky called the Z Aju not Kunwar Singh Pitn through their Congress supremo Sonia Gandhi, Mrs. Sade is on target. Aju Singh Z is not related in the book with the Nehru Gandhi family to get in return for the neglect have been painted in detail. Former Madhya Pradesh Chief Minister, Punjab Governor and former Union minister Z Aju not Kunwar Singh's life and his journey Rajnetik Although based on the book release has been canceled, but in the political Fijan Z Aju Singh said the book is not a political boom times LA have. As the sources of this book written by Joshi Ramsran disputed part of the ceremony with the release has been canceled, it's Alhda declined to release the back of the Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee told is going to be sick. Z `` Aju Singh not a fellow traveler in the name of the book called `` Aju Z not on Singh's political journey has been so deeply Bkhan. In this book his Pitn Mrs. Saroj Singh of the Congress of the queen mother handed him over to Mrs. Sonia Gandhi has been Krari comment. Madam President, in view of the election said that the person (or Z Aju Kunwar Singh) this (Gandhi) family is supreme over the years, he would have made if President Medm (Sonia Gandhi) What is worse? As Rajiv Gandhi murder case in this book about the Babri demolition of a number of comments and things are going to put political means. As part of this book about the kind of discussions in the Congress also have Grma market. A senior Congress functionary not print the name of the comments on the condition that Z is not Aju Singh as the leader of the Congress rather than evergreen Gandhi hanger by telling all who are trying to strengthen, and who are ridiculed blow!

राजनेता नहीं चाहते महिलाएं आगे आएं
(लिमटी खरे)



आजाद हिन्दुस्तान में देश की सबसे शक्तिशाली महिला होकर उभरने के बावजूद भी सवा सौ साल पुरानी कांग्रेस की मुखिया सोनिया गांधी चौदहवीं लोकसभा में महिला आरक्षण जैसे महात्वपूर्ण बिल को पास नहीं करवा सकीं। अपने घोषणापत्र में कांग्रेस ने अवश्य कहा है कि सरकार में आने पर महिलाओं की तीस फीसदी भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। पिछली मर्तबा संसद और विधानसभाओं में महिलाओं की भागीदारी पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ने ही मौन साध रखा था।
अगर कांग्रेस के मनमोहनी घोषणापत्र को अमली जामा पहनाया गया तो निश्चित रूप से आने वाले आम चुनावों के बाद आजादी के छ: दशकों के उपरांत देश में महिलाओं की दशा में सुधार परिलक्षित हो सकता है, वस्तुत: एसा नहीं होगा नहीं, क्योंकि घोषणा पत्र को मतदाताओं को लुभाने के लिए ही किया जाता रहा है।
वैसे 2004 में जैसे ही कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार केंद्र पर काबिज हुई, और सरकार के अघोषित सबसे शक्तिशाली पद पर कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमति सोनिया गांधी बैठीं तभी लगने लगा था कि आने वाले समय में सरकार द्वारा महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पांच साल बीत गए पर महिलाओं की स्थिति में एक इंच भी सुधार नहीं हुआ है।
महिलाओं के फायदे वाले सारे विधेयक आज भी सरकार की अलमारियों में पड़े हुए धूल खा रहे हैं। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई (33 फीसदी) भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक अंतत: लोकसभा में पारित ही नहीं हो सका। राजनैतिक लाभ हानि के चक्कर में संप्रग सरकार ने इस विधेयक को हाथ लगाने से परहेज ही रखा।
महिलाओं की हालत क्या है यह बताता है देश को अनेक प्रधानमंत्री देने वाले सूबे उत्तर प्रदेश में किया गया एक सर्वेक्षण। सर्वे के अनुसार 1952 से 2002 के बीच हुए 14 विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कुल 235 महिला विधायक ही चुनी गईं थीं। इनमें से सुचिता कृपलानी और मायावती ही एसी भाग्यशाली रहीं जिनके हाथों में सूबे की बागड़ोर रही।
देश के ग्रामीण इलाकों में महिलाओ की दुर्दशा देखते ही बनती है। कहने को तो सरकारों द्वारा बालिकाओं की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। किन्तु ज़मीनी हकीकत इससे उलट है। गांव का आलम यह है कि स्कूलों में शौचालयों के अभाव के चलते देश की बेटियां पढ़ाई से वंचित हैं।
सदियों से यही माना जाता रहा है कि नारी घर की शोभा है। घर का कामकाज, पति, सास ससुर की सेवा, बच्चों की देखभाल उसके प्रमुख दायित्वों में शुमार माना जाता रहा है। अस्सी के दशक तक देश में महिलाओं की स्थिति कमोबेश यही रही है। 1982 में एशियाड के उपरांत टीवी की दस्तक से मानो सब कुछ बदल गया।
नब्बे के दशक के आरंभ में महानगरों में महिलाओं के प्रति समाज की सोच में खासा बदलाव देखा गया। इसके बाद तो मानो महिलाओं को प्रगति के पंख लग गए हों। आज देश में जिला मुख्यालयों में भी महिलाओं की सोच में बदलाव साफ देखा जा सकता है। कल तक चूल्हा चौका संभालने वाली महिला के हाथ आज कंप्यूटर पर जिस तेजी से थिरकते हैं, उसे देखकर प्रोढ़ हो रही पीढी आश्चर्य व्यक्त करती है।
कहने को तो आज महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं, पर सिर्फ बड़े, मझौले शहरों की। गांवों की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है। देश की अर्थव्यवस्था गावों से ही संचालित होती है। देश को अन्न देने वाले अधिकांश किसानों की बेटियां आज भी अशिक्षित ही हैं।
आधुनिकीकरण की दौड़ में बड़े शहरों में महिलाओ ने पुरूषों के साथ बराबरी अवश्य कर ली हो पर परिवर्तन के इस युग का खामियाजा भी जवान होती पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है। मेट्रो में सरेआम शराब गटकती और धुंए के छल्ले उड़ाती युवतियों को देखकर लगने लगता है कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति कितने घिनौने स्वरूप को ओढ़ने जा रही है।
पिछले सालों के रिकार्ड पर अगर नज़र डाली जाए तो शराब पीकर वाहन चलाने, पुलिस से दुव्र्यवहार करने के मामले में दिल्ली की महिलाओं ने बाजी मारी है। टीवी पर गंदे अश्लील गाने, सरेआम काकटेल पार्टियां किसी को अकषिZत करतीं हो न करती हों पर महानगरों की महिलाएं धीरे धीरे इनसे आकषिZत होकर इसमें रच बस गईं हैं। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं कि महानगरों और गांव की संस्कृति के बीच खाई बहुत लंबी हो चुकी है, जिसे पाटना जरूरी है। अन्यथा एक ही देश में संस्कृति के दो चेहरे दिखाई देंगे।
बहरहाल सरकारों को चाहिए कि महिलाओं के हितों में बनाए गई योजनाओं को कानून में तब्दील करें, और इनके पालन में कड़ाई बरतें। वरना सरकारों की अच्छी सोच के बावजूद भी छोटे शहरों और गांव, मजरों टोलों की महिलाएं पिछड़ेपन को अंगीकार करने पर विवश होंगी।

दांव पर प्रतिष्ठा

(लिमटी खरे)


देश के हृदय प्रदेश मध्य प्रदेश में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही प्रमुख राजनैतिक दलों के प्रमुखों की प्रतिष्ठा पूरी तरह दांव पर लगी हुई है। एक और सूबे के निजाम शिवराज सिंह चौहान को निर्वतमान 25 में से ज्यादा से ज्यादा सीटें भाजपा की झोली में डालने की चिंता सता रही है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के मुखिया सुरेश पचौरी को अंतर्कलह में डूबी कांग्रेस का आंकड़ा 4 से बढ़ाने की जुगत लगानी पड़ रही है।
पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा की सबसे बड़ी ताकत बनकर उभरे मध्य प्रदेश से इस बार भी राजग के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आड़वाणी को सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि पिछली मर्तबा 29 में से 25 सीटों पर भाजपा ने बाजी मार ली थी।
पिछले विधानसभा चुनावों में भले ही कांग्रेस ने अपना प्रदर्शन कुछ हद तक सुधारा हो, पर आज भी कांग्रेस अंतर्कलह और अतिआत्मविश्वास से उबर नहीं सकी है। अंचलों के क्षत्रपों में मची वर्चस्व की गलाकाट स्पर्धा के चलते प्रदेश में कांग्रेस का जनाधार तेजी से घटा ही है।
पिछले लोकसभा चुनावों में भाजपा ने कुल 48 फीसदी मतों को प्राप्त किया था, किन्तु इस बार विधानसभा में यह मत प्रतिशत 11 फीसदी गिरकर 37 पर आकर सिमट गया। भाजपा का प्रदेश में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता है। शिवराज सिंह की पहली पारी में उन्हें दो मुख्यमंत्री विरासत में मिल चुके थे।
इसके साथ ही साथ शिवराज सिंह चौहान के दागी सहयोगियों ने पूरे तीन साल उनका जीना मुश्किल कर रखा था। अजय बिश्नोई जैसे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री को अपने पद से त्यागपत्र देना पड़ा था। शिवराज की दूसरी पारी में सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने मीडिया को उपहार बांटकर चुनाव आयोग की तिरछी नज़रों के शिकार हो चुके हैं।
भाजपा के चुनावी मैनेजरों ने भाजपा से पलायन कर चुकीं तेज तर्रार नेेत्री उमाश्री भारती की भरपाई के लिए सुषमा स्वराज को मैदान में उतार दिया है। सुषमा प्रदेश के मतदाताओं को कितना लुभा पाएंगी यह तो समय ही बताएगा, किन्तु जहां तक प्रदेश का सवाल है, उमा के मुकाबले सुषमा बौनी ही नजर आ रहीं हैं।
भाजपा के खाते में सबसे बड़ी उपलब्धि यह कही जा सकती है, कि पहली बार पांच साल तक भाजपा ने सूबे पर राज किया है। भाजपा के पास बूथ स्तर पर मजबूत पकड़ है। वैसे शिवराज सिंह चौहान के पास नेतृत्व के सामने खुद को साबित करने का यह सुनहरा मौका है। वैसे परिसीमन के उपरांत नए क्षेत्रोें में भाजपा को अपना वर्चस्व बरकरार रखना अत्यावश्यक है।
उधर दूसरी ओर कांग्रेस में वर्चस्व की मची जंग के चलते कांग्रेस में घमासान मचा हुआ है। पिछले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को महज चार सीटें ही मिल सकीं थीं। आपातकाल के उपरांत 1977 के बाद कांग्रेस का यह सबसे निराशाजनक प्रदर्शन ही रहा है। वैसे कांग्रेस द्वारा राहुल और सोनिया की छवि को भुनाया जाए तो इससे कांग्रेस को काफी लाभ मिल सकता है।
भाजपा इस बार प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, लाल कृष्ण आड़वाणी, वैंकया नायडू के अलावा स्टार प्रचार नरेंद्र मोदी को भी चुनाव में झोंक सकती है। वहीं कांग्रेस की ओर से सोनिया गांधी और राहुल के रोड़ शो, के साथ ही साथ युवा तुर्क ज्योतिरादित्य सिंधिया, अजुZन सिंह, दििग्वजय सिंह, कमल नाथ, सुरेश पचौरी जैसे नेताओं पर दांव लगाया जा सकता है।
आने वाले चुनावों में शिवराज सिंह चौहान की प्रतिष्ठा इसलिए दांव पर है, क्योकि अगर सीटों में कमी होती है, तो शिवराज विरोधी उन्हेे मुख्यमंत्री की कुर्सी से उतारने पर आमदा हो जाएंगे, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सूबे के प्रमुख सुरेश पचौरी जो अब तक चार बार राज्य सभा के दरवाजे संसदीय सौंध में पहुंचे हैं, उनके राजनैतिक भविष्य का आईना भी यह चुनाव ही नजर आ रहा है।

सोनिया पर निशाना साधा चाणक्य ने

- कुंवर अर्जुन सिंह की पित्न ने सीधे सोनिया पर चलाए तीर

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली 25 मार्च। कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कुंवर अजुZन सिंह ने अब अपनी पित्न के माध्यम से कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमति सोनिया गांधी पर निशाने साधे हैं। अजुZन सिंह से संबंधित किताब में नेहरू गांधी परिवार का साथ देने के एवज में मिली उपेक्षा को विस्तार से चित्रित किया गया है।
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,, पंजाब के पूर्व राज्यपाल एवं केंद्रीय मंत्री कुंवर अजुZन सिंह के जीवन और उनके राजनेतिक सफर पर आधारित पुस्तक का विमोचन यद्यपि रद्द कर दिया गया है, किन्तु राजनैतिक फिजां में अजुZन सिंह की उक्त किताब ने एक बार सियासी उफान ला दिया है।
सूत्रों की मानें तो रामशराण जोशी द्वारा लिखित इस पुस्तक के कुछ विवादित अंशों को लेकर इसका विमोचन समारोह रद्द किया गया है, यह अलहदा बात है कि विमोचन रद्द किए जाने के पीछे लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी का अस्वस्थ्य होना बताया जा रहा है।
``अजुZन सिंह : एक सहयात्री का नाम`` नामक इस पुस्तक में अजुZन सिंह के सियासी सफर पर काफी गहराई से बखान किया गया है। इस किताब में उनकी पित्न श्रीमति सरोज सिंह के हवाले से कांग्रेस की राजमाता श्रीमति सोनिया गांधी पर करारी टिप्पणी भी की गई है।
राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर श्रीमति सिंह ने कहा है कि जो व्यक्ति (कुंवर अजुZन सिंह) इस (गांधी) परिवार को वर्षों से अपना सर्वस्व दे रहा है, उसे अगर राष्ट्रपति बना दिया जाता तो मेडम (सोनिया गांधी) का क्या बिगड़ जाता? वैसे इस किताब में राजीव गांधी हत्याकांड से लेकर बाबरी विध्वंस के बारे में की गई टिप्पणियों और बातों के अनेक राजनैतिक मतलब लगाए जा रहे हैं।
वैसे इस पुस्तक के अंशों को लेकर कांग्रेस में भी तरह तरह की चर्चाओं के बाजार गर्मा गए हैं। एक वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर टिप्पणी करते हुए कहा कि अजुZन सिंह जैसे सदाबहार नेता खुद को कांग्रेस के बजाए गांधी परिवार का पिछलग्गू बताकर आखिर किसे मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं, और किसका उपहास उड़ा रहे हैं!

शुक्रवार, 20 मार्च 2009

In the first leader to break the code of कांदुक्ट

Fear of the Election Commission is नोट

The Commission must adopt tough स्टेंस

(Limty Khare)

It is said that the rules the rules are made to break them. In general elections in this country is the ideal protocol Snhit. Ethics Snhit it takes is the current fly. Big and small political parties of the country's top leaders in the major political scene and move the way the trend is a big difference on the issue of breaking the code of conduct in the fall are all the same show. Newcomers follow the code of ethics by the politicians do not understand that they get this thing is not how the code of conduct is adhered to, but if the Gag politician whose veins run in politics if they are in violation of the Code of Conduct So do not digest it easily can be used. As the code of conduct violations in front of the leaders behind the high power performance can be considered the major cause. Leaders in front of his large stature enhance your elder statesman with the intention of all the leaders are forced to break limits. In front of large crowds greet the temptation of accepting the limitations of these leaders losing consciousness from do not cross. Ajit Jogi in Chhattisgarh, the Congress supremo Sonia Gandhi to helicopter government's drive to get flying badly disheveled, the Election Commission to cancel the recognition of the party to give notice did. In spite of its politicians have any effect on fat Cbi Z is not reflected. Anyway, after the misuse of government resources as the amount deposited in the state treasury to the political parties of their responsibility to Discharge Cukte are not. By the way, to get tickets even after the power performance Snhit conduct every political party as the leaders of the left's favorite hobby. After getting my ticket once again welcome to get opponents are made aware of their strength. Enrollment is the matter of living, while filing the nomination Lav LeT to concentrate all the media showing the candidate is among the first duty. Candidate in this issue a lot more that's why it does not matter because the politics of these candidates jumped in the swamp rot hit with the cost of the vehicles to add to the expenses of candidates other than the Election Commission and its condemnation is not something more. BJP in Pilibit Bdkau speech by Gandhi, distributing money in the House, Minister of Madhya Pradesh Co-operation by Gauri Shankar Bisen Sivani in the case of the media watches share of violation of the code of conduct can be considered. Bisen condemned by the Election Commission has been, then they paint the day of the festival without a permit Lhrakr Note DJ Bjakr given birth to a new controversy. Congress politics Chanky not say the Z Aju Kunwar Singh politicians like Omar drawer 49 per cent reservation in IITs and IIMs are announced, it should be kept in what class? Fourteen hundred-year history of the queen mother of Mrs. Sonia Gandhi the Congress Party when Narendra Modi during the Gujarat assembly elections, the merchants of death `` `` would compare, it is considered what? Election Commission as of today, fear of people with brain heart is totally off. Candidates and political parties of the model code of conduct seems Makul Sream fly, see all this after hearing the Election Commission to lay hands on the hand appears to sit on the force. Anyway, so far in the history of the Election Commission has taken some concrete steps. Rhetoric to divide the society on the Election Commission by the Shiv Sena supremo Bala Saheb Thackeray certainly a time deprived of suffrage had. As the Election Commission that the violation of model code of conduct on the strict approach adopted some time and may break it for the right political party, membership of an end precedent to offer

Tomar opens Prahlad’s was to join BJP अगं

Uttar Pradesh in place of welfare Brengi उमाश्री

Lodhi an eye on vote bank is waiting for the पम

Prahlad do not fight the एलेक्टीओं

(Limty Khare)

New Delhi March 20. Former Union Minister of Manpower and the Indian base of the party considered the young Turk column Prahlad Singh Patel of the BJP all the way back home are over. BJP leader in a day or two with the official announcement about this decision can. The 7 Race Course (the prime minister's official residence) for the arrival of the eagerly waiting for the NDA of the PM in waiting Lal Krishna Adwani Umasri of the positive trend in the Uttar Pradesh and Bihar have made Jonkne of mind. BJP sources say that high posted Prahlad Patel's home in Madhya Pradesh state unit of Bajpadhyksh been made by Narendra Tomr Adnga now is over. Last day in the presence of Chief Minister Shivraj Singh Chauhan's residence on the territory Bajpadhyksh of Prahlad and Tomr half hour after the discussion of attitude Tomr fell to a large extent are soft. Madhya Pradesh Mahakaushl the zone leader and Kddavar Sivani of Jabalpur division and Balaghat MP Patel was elected to the Lok Sabha, the Lok Sabha elections in the last Congress satrap Mahakaushl Minister Kamal Nath and the Union had given Cbwa Nakon gram. Patel's so strong that the blockade of the Congress star campaigner Kamal Nath during the parliamentary elections of district Chhindwara area for a day out can be used. Although sources said Prahlad Patel homecoming with the election of the condition is not kept, they still pro-Chhindwara Patel or from Khajuraho are insisting on the election. Patel believes that the party's election Ldwane instead of using to promote their capabilities to be. Sushma Swaraj, if later, the Jittin Vidisha Patel to vacate their position on the state of Madhya Pradesh Parliamentary Assembly of the way they can be brought to Sund. However, it would be about a quarter past three years ago with the BJP, Bharati Umasri leave Patel, an Indian manpower to the party some time after Umasri to make diस्टेंसs were found. Major political parties to find their base in the Congress and the BJP Close Patel in both parties were seen. In January of this year Snskardani Jabalpur in Madhya Pradesh on January 11 with his supporters, the referendum result had gone out that they should go back to the BJP. Lal Krishna Adwani until tomorrow there to drink water by the Kosne Bajs president Bharati Umasri Adwani taking the U turn like his father and Rajnath Singh, saying his brother have given signs of soft Tevron. Sources close to Adwani Umasri that even if the BJP did not enter the Kalyan Singh in Uttar Pradesh is on to help them prevent the loss can be. Sources say that Uma Bharati, the BJP's election campaign for the Uttar Pradesh and Bihar can be launched. Sources of Madhya Pradesh as the party's top leaders from the formality of the referendum after the NDA PM Adwani by waiting until next Thursday Umasri Bharati Uttar Pradesh and Bihar as the star campaigner of the launch can be done. Cut welfare Umasri the party as a champion of Hindutva and the exploitation Cukegi not.

२० मार्च

आचार संहिता तोड़ने में शीर्ष नेता अव्वल

नहीं रहा चुनाव आयोग का खौफ

आयोग को सख्त रवैया अपनाना जरूरी

(लिमटी खरे)

कहा जाता है कि नियम कायदे बनते ही उन्हें तोड़ने के लिए हैं। यही आलम देश के आम चुनावों में आदर्श आचार संहित का है। आचार संहित लगते ही इसकी धज्जियां उड़ना चालू हो जाता है। देश के छोटे बड़े राजनैतिक दलों के आला नेताओं में वैसे तो राजनैतिक सूझबूझ और चाल चलन का बड़ा फर्क हो पर आचार संहिता तोड़ने के मसले में सभी एक ही दिखाई पड़ रहे हैं।
नवोदित राजनेताओं द्वारा आचार संहिता का पालन न कर पाना समझ में आता है कि उन्हें इस बात का इल्म न रहा हो आचार संहिता का पालन कैसे किया जाता है, किन्तु अगर घाघ राजनेता जिनकी रगों में राजनीति ही दौड़ रही हो वे अगर आचार संहिता का उल्लंघन करते हैं तो यह बात आसानी से हजम नहीं की जा सकती है।
वैसे आचार संहिता के उल्लंघन के पीछे आला नेताओं के सामने शक्ति प्रदर्शन को ही प्रमुख कारण माना जा सकता है। बड़े नेताओं के समक्ष अपना कद बढ़ाने की नीयत से राजनेता अपने बड़े नेताओं को सारी वर्जनाएं तोड़ने पर मजबूर कर देते हैं। सामने भारी भीड़ का अभिवादन स्वीकारने के लालच में नेता भी आपा खोकर इन सीमाओं को लांघने से गुरेज नहीं करते हैं।
छत्तीसगढ़ में अजीत जोगी ने कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमति सोनिया गांधी को सरकारी उड़न खटोले की सैर करवाकर बुरी तरह उलझा दिया था, चुनाव आयोग ने तो पार्टी की मान्यता रद्द करने का नोटिस तक दे डाला था। बावजूद इसके नेतागण की मोटी चबीZ पर कोई असर परिलक्षित नहीं होता है। वैसे भी सरकारी संसाधनों के दुरूपयोग के बाद उतनी राशि सरकारी खजाने में जमा कर राजनैतिक दल अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने से नहीं चूकते हैं।
वैसे टिकिट पाने के लिए आचार संहित के बावजूद भी शक्ति प्रदर्शन हर राजनैतिक दल के नेताओं का प्रिय शगल बनकर रह गया है। टिकिट मिलने के बाद अपना स्वागत करवाकर एक बार फिर विरोधियों को अपनी ताकत का एहसास करवाया जाता है। रह जाती है बात नामांकन की, तो नामांकन दाखिल करते समय लाव लश्कर दिखाकर मीडिया का ध्यान केंद्रित करना हर प्रत्याशी के पहले कर्तव्य में शुमार होता है। इस मसले में प्रत्याशी को बहुत ज्यादा फर्क इसलिए नहीं पड़ता क्योंकि राजनीति के सड़ांध मारते दलदल में कूदे इन प्रत्याशियों के साथ आए वाहनों का खर्च उम्मीदवार के खर्च में जोड़ने और इसकी निंदा से इतर चुनाव आयोग कुछ ज्याद नहीं करता है।
भाजपा के गांधी द्वारा पीलीभीत में भड़काउ भाषण, सभा में रूपए बांटने, मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा सिवनी में मीडिया को घड़ियां बांटने के मामले आचार संहिता के उल्लंघन के ही माने जा सकते हैं। चुनाव आयोग द्वारा बिसेन की निंदा कर दी गई है, फिर भी उन्होंने रंग पंचमी के दिन बिना अनुमति डीजे बजाकर नोट लहराकर एक नए विवाद को जन्म दे ही दिया।
कांग्रेस की राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले कुंवर अजुZन सिंह जैसे उमर दराज राजनेता आईआईटी और आईआईएम में 49 फीसदी आरक्षण की घोषणा करते हैं, तो इसे किस श्रेणी में रखा जाए? सवा सौ साल के इतिहास वाली कांग्रेस पार्टी की राजमाता श्रीमति सोनिया गांधी जब गुजरात विधानसभा चुनावों के दौरान नरेंद्र मोदी को ``मौत का सौदागर`` की उपमा देती हैं, तो इसे क्या समझा जाए?
आज चुनाव आयोग का खौफ मानो लोगों के दिल दिमाग से एकदम उतर गया है। उम्मीदवार और राजनैतिक दल आदर्श आचार संहिता का माखौल सरेआम उड़ाते नजर आते हैं, यह सब देखने सुनने के बाद भी चुनाव आयोग हाथ पर हाथ धरे ही बैठने पर मजबूर दिखाई पड़ता है।
वैसे भी अब तक के इतिहास में चुनाव आयोग द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। समाज को विभाजित करने वाली बयानबाजी पर चुनाव आयोग द्वारा शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे को अवश्य एक मर्तबा मताधिकार से वंचित कर दिया था। वैसे चुनाव आयोग को चाहिए कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर वह सख्त रवैया अपनाए और भले ही कुछ निर्धारित समय के लिए ही सही इसे तोड़ने वाले राजनैतिक दल की सदस्यता समाप्त कर एक नज़ीर पेश करे।




तोमर ने किए प्रहलाद की वापसी के मार्ग प्रशस्त

- उत्तर प्रदेश में कल्याण का स्थान भरेंगी उमाश्री

- लोधी वोट बैंक पर नज़र है पीएम इन वेटिंग की

- चुनाव नहीं लड़वाएंगे प्रहलाद को

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली 20 मार्च। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनशक्ति पार्टी के आधार स्तंभ माने जाने वाले युवा तुर्क प्रहलाद सिंह पटेल की भाजपा में घर वापसी के सारे मार्ग प्रशस्त हो चुके हैं। भाजपा के शीर्ष नेता एक दो दिन में इस बारे में निर्णय लेकर आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। उधर 7 रेसकोर्स (प्रधानमंत्री का अधिकृत आवास) पर पहुंचने का बेसब्री से इंतजार कर रहे राजग के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आड़वाणी ने उमाश्री के सकारात्मक रूख के चलते उन्हें उत्तर प्रदेश और बिहार में झोंकने का मानस बना लिया है।
भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि प्रहलाद पटेल की घर वापसी में मध्य प्रदेश राज्य इकाई के भाजपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर द्वारा लगाए जा रहा अडंगा अब समाप्त हो चुका है। गत दिवस मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में प्रदेश भाजपाध्यक्ष के निवास पर प्रहलाद और तोमर की आधा घंटे हुई चर्चा के बाद अब तोमर के तेवर काफी हद तक नरम पड़ गए हैं।
मध्य प्रदेश के महाकौशल अंचल के कद्दावर नेता और जबलपुर संभाग की सिवनी और बालाघाट लोकसभा से निर्वाचित हुए सांसद पटेल ने पिछले लोकसभा चुनावों में महाकौशल के कांग्रेसी क्षत्रप एवं केंद्रीय मंत्री कमल नाथ को नाकों चने चबवा दिए थे। पटेल की घेराबंदी इतनी तगड़ी थी कि कांग्रेस के स्टार प्रचारक कमल नाथ पूरे चुनाव के दौरान अपने संसदीय क्षेत्र छिंदवाड़ा जिले से एक दिन के लिए भी बाहर नहीं जा सके थे।
सूत्रों ने कहा कि यद्यपि प्रहलाद पटेल ने घर वापसी के साथ ही चुनाव लड़ने की शर्त नहीं रखी है, फिर भी पटेल के समर्थक उन्हें छिंदवाड़ा या खजुराहो से चुनाव लड़ने पर जोर दे रहे हैं। पार्टी का मानना है कि पटेल को चुनाव लड़वाने के बजाए उनकी क्षमताओं का उपयोग प्रचार के लिए किया जाए। बाद में अगर सुषमा स्वराज विदिशा से जीततीं हैं तो पटेल को उनके रिक्त होने वाले स्थान पर मध्य प्रदेश से ही राज्य सभा के रास्ते उन्हें संसदीय सौंध तक पहुंचाया जा सकता है।
गौरतलब होगा कि लगभग सवा तीन साल पहले उमाश्री भारती के साथ भाजपा छोड़कर भारतीय जनशक्ति पार्टी में एक पटेल ने कुछ समय बाद ही उमाश्री से दूरियां बना लीं थीं। प्रमुख राजनैतिक दलों में अपना आधार खोजने वाले पटेल की नजदीकियां कांग्रेस और भाजपा दोनों ही दलों में देखी गईं थीं। इस साल जनवरी में मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में 11 जनवरी को अपने समर्थकों के साथ रायशुमारी के बाद यह नतीजा निकाला गया था कि उन्हें भाजपा में वापस लौट जाना चाहिए।
उधर कल तक लाल कृष्ण आड़वाणी को पानी पी पी कर कोसने वाली भाजश अध्यक्ष उमाश्री भारती ने यू टर्न लेते हुए आड़वाणी को अपने पिता तुल्य और राजनाथ को भाई कहकर अपने नरम तेवरों के संकेत दे दिए हैं। आड़वाणी के करीबी सूत्रों का कहना है कि उमाश्री को भले ही भाजपा में प्रवेश न दिया जाए पर उत्तर प्रदेश में कल्याण सिंह से होने वाले नुकसान को रोकने उनकी मदद ली जा सकती है। सूत्रों का कहना है कि उमा भारती को भाजपा के लिए चुनाव प्रचार हेतु उत्तर प्रदेश और बिहार में उतारा जा सकता है।
पार्टी सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के आला नेताओं से रायशुमारी की औपचारिकता के उपरांत राजग के पीएम इन वेटिंग आड़वाणी द्वारा अगले गुरूवार तक उमाश्री भारती को उत्तर प्रदेश और बिहार में स्टार प्रचारक के तौर पर लांच किया जा सकता है। उमाश्री को पार्टी कल्याण की काट और हिन्दुत्व के पैरोकार के तौर पर दोहन करने से भी नहीं चूकेगी।

गुरुवार, 19 मार्च 2009

article Friendly environment is EVM

Ten thousand tonnes of paper will be सेविंग

Sujata EVM was the invention ऑफ़

More than 64 candidates can not bear एवं

(Limty Khare)

Though the Central and State Governments to indiscriminate felling of forests close eye on the issue are sitting, a famous South Indian film self। Sujata made by electronic voting machine (EVM) in the country environment to a large extent can be kept safe. In India, the first time in 1982 using EVM Parur Assembly of Kerala in the field was only 50 voting centers, which use it as had been used. During this period, but its use was challenged in the Supreme Court. 5 March 1984 the Supreme Court had banned its use. This law stopped Jnpratiniditv 1951 under Section 59 was imposed, which was mentioned in the elections to vote for the ballot to be used. Based on this vote in EVM will not be valid. Subsequently, the court had recommended a change in law. In 1990, its use in the forthcoming study of the practical and moral nuances of a committee was formed, after which the recommendations required in the law was amended, since the use EVM continues. At present, construction of EVM Government of India owned Bharat Electronics Limited and Electronics Corporation of India Ltd. has been. It is this feature that the power in the free areas can be used. If the number of candidates are more than 64 Valet paper (ballot) box and Valet to use, as well as a EVM in 3840 not only can be put. And the result of the vote EVM in the memory chip is permanently recorded. Betray to remove it in its memory the same way it does not have any effect, the way cell phone to take it out of Betray recorded on the memory does not. The last general elections (2004) 10 lac 75 thousand EVM were used. In the case of echo friendly environment, it can be considered. This time, its use of about 10 thousand tones of paper is estimated to be saving. This paper will be free from wood for cutting. EVM prepared by Sujata good sign for the environment as had prepared. However, the 1996 general elections that will be 8 in the eight hundred thousand tonnes in 1999, then 7 thousand 700 tonnes of paper were used. Anyway, the world's largest democracy, India is considered, about 71 million voters with a vote of use. The population of the world population of almost 160 small to large country is also far more. Sujata of this innovative invention Bailet paper after the election with exactly the scenario Mahakumbha has disappeared. However, that electronic voting machines (एवं

), play an important role in the development of the renowned writer S. Rangarajan, and the last days has passed. Electronic engineer from the Indian Institute of Technology Madras, India Electronic Limited General Manager Rangarajan, research and development, and for voting in the country are being used in the design of the machine Ivim August, he played a role. Today, sixty years after independence in India if only the blink of an eye is Mtgnna work, that too without any obstacle to the entire credit for this goes to Sujatha Ranganathan. During his tenure in Bharat Electronics Sujatha the electronic voting machine set up for the construction of the leadership team did quite well. Their voting machines by Avishkrit Today almost all the polls have become an important part. The accuracy of the results to be indisputable and can not have a question mark. Madras Institute of South India's famous Teknalaji going to take post-graduate degree in electronics from the Keriyr Sujata beginning of the Government of India Department of Civil Aviation and. He then Bngluru their services in the General Manager of Bharat Electronics (research and development) as a given. Not only in Tamil cinema to the success of the record collapsed film superstar Rajnikanth starrer Shivaji `` the author of the script and no one was Sujatha Rangarajan. At the same time of the Kamal Hassan starrer `script` Dshawatarm of the pen-and Sujata left. Mani Ratnam's famous Hindi film `Rosa` a dialogue but not the side was written by Sujatha

Sushma is not easy for the path of विदिशा

Adwani after the risk of the most powerful in the House is troubling to ओप्पोनेंट्स

Arun Jetli niece of the current हित

Vidisha Shivraj wanted to take off from the प्रक्टिस

Sushma, Vrun after the outside may have to face the pain ऑफ़

(Limty Khare)

New Delhi. Madhya Pradesh Vidisha Lok Sabha seat, though the BJP has been considered a stronghold of the safe, but such a stronghold in the time to come it will be safe, it can be said. Vidisha from Sushma Swaraj of the BJP candidates declared for the seat may prove to be very difficult to remove. It is true that countless strengths are in Sushma Swaraj. General image of Indian women as well as they are skilled and ready-witted speaker. Delhi State ruling Cukin Sushma based on the number of BJP leaders are in. However, that seat Vidisha Madhya Pradesh Chief Minister Shivraj Singh Chauhan was the big jatan from Sincha. After becoming the Chief Minister of the State seat of his trusted Rampal Singh had surrendered. Now this seat Lok Sabha elections Shivraj again wanted to take in your possession, right to practice their Pitn Singh's name was placed in the seat. BJP's high-quality sources say that the union Chauhan and BJP's top leaders had argued in front of the people of Vidisha to an outside is not in a position to digest. (However, it would be before the seat after the resignation of Shivraj Vrun Gandhi's name from consideration during the card playing outside Shivraj had cut the leaf Vrun) Sources said the top leadership has settled on a matter of Shivraj leader said Fchcr Fsate that all can agree to it, you Bste Z (Shivraj Singh) resigned from the post of chief minister to give. For a family with two posts can not be given. Shivraj Singh, the party argued that the chief minister Vasundhara's son Dushyant, Jaswant Singh's son Manvendra, Anurag Thakur, son of foggy, Vrun Maneka Gandhi's son, all of the party was obliged, though with Shivraj Singh Doym class Why behave? Shivraj Z, despite the irrefutable Tko high the party was flatly refused. However, the BJP's stronghold safe from Vidisha Sushma Swaraj, the party has to take off. The number of party leaders has been forbidden to sleep. Those who believe that Prime Minister Adwani may not be able to, but after the most powerful leader in the House speaker and the number of forest as Sushma Swaraj will be emerging. Sushma party strategists to take off safely from the stronghold of the Arun Jetli're looking at adding to resentment. Supporters for the Jetli Eddie had a top that anywhere from Sushma Mgy state elections can not fight. The reason behind this is that a party Gde Madhya Pradesh have made their pasture, and Sushma Swaraj to prove to their vested interests may take Adnge. A feeling that in the विदिशा

Lok Sabha elections, party leader Sushma Swaraj, the top seeding in the way of pricking Cukenge not. Even if this seat for the BJP are considered auspicious and traditional Sushma Swaraj at this time the seat of choice in Nakon Vijaysri gram can be chewed.

१९ मार्च

पर्यावरण फ्रेंडली है ईव्हीएम

- दस हजार टन कागज की होगी बचत

- सुजाता ने किया था ईव्हीएम का अविष्कार

- 64 से ज्यादा उम्मीदवार नहीं सहन कर सकती ईव्हीएम

(लिमटी खरे)


भले ही केंद्र और राज्य सरकारें जंगलों की अंधाधुंध कटाई के मसले पर आंख बंद कर बैठी हों, पर दक्षिण भारत के एक प्रसिद्ध फिल्मकार स्व. सुजाता द्वारा बनाई गई इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईव्हीएम) से देश में पर्यावरण को काफी हद तक सुरक्षित रखा जा सकता है।
हिन्दुस्तान में पहली मर्तबा ईव्हीएम का प्रयोग 1982 में केरल के पारूर विधानसभा क्षेत्र में किया गया था, जिसमें महज 50 मतदान केंद्रों पर बतौर प्रयोग इसे इस्तेमाल में लाया गया था। इस दौरान इसके प्रयोग पर उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी गई थी। 5 मार्च 1984 को सुप्रीम कोर्ट ने इसके प्रयोग पर पाबंदी लगा दी थी। यह रोक जनप्रतिनिधित्व कानून 1951की धारा 59 के तहत लगाया गया था, जिसमें उल्लेखित था कि चुनाव में वोट देने के लिए मतपत्र का उपयोग किया जाए। इसके आधार पर ईव्हीएम में पड़े वोट मान्य नहीं होंगे।
इसके बाद न्यायालय ने इस कानून में बदलाव की सिफारिश की थी। 1990 में इसके प्रयोग में आने वाली व्यवहारिक और नैतिक बारीकियों के अध्ययन के लिए एक कमेटी का गठन किया गया, जिसकी सिफारिशों के उपरांत कानून में जरूरी संशोधन किया गया था, इसके बाद से ईव्हीएम का प्रयोग बदस्तूर जारी है।
वर्तमान में ईव्हीएम का निर्माण भारत सरकार के स्वामित्व वाली भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड और इलेक्ट्रानिक्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। इसकी यह विशेषता है कि इसे विद्युत विहीन इलाकों में भी प्रयोग में लाया जा सकता है। अगर प्रत्याशियों की संख्या 64 से ज्यादा हो तो वेलेट पेपर (मतपत्र) और वेलेट बाक्स का प्रयोग करना होता है, साथ ही एक ईव्हीएम में 3840 मत ही डाले जा सकते हैं।
मतदान और उसका परिणाम ईव्हीएम की मेमोरी चिप में स्थाई रूप से दर्ज हो जाता है। इसकी बेटरी हटा देने पर भी इसकी मेमोरी मेें ठीक उसी तरह कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, जिस तरह मोबाईल की बेटरी निकाल लेने पर उसमें दर्ज मेमोरी पर नहीं पड़ता है। पिछले आम चुनावों (2004) में 10 लाख 75 हजार ईव्हीएम का प्रयोग किया गया था।
पर्यावरण के मामले में इसे ईको फ्रेंडली माना जा सकता है। इस बार इसके प्रयोग से लगभग 10 हजार टन कागज की बचत होने का अनुमान है। इससे कागज के लिए लकड़ी काटने से मुक्ति मिलेगी। ईव्हीएम को तैयार कर सुजाता ने पर्यावरण के लिए शुभ संकेत के तौर पर तैयार किया था। गौरतलब होगा कि 1996 के आम चुनावों में 8 हजार आठ सौ टन तो 1999 में 7 हजार 700 टन कागज का प्रयोग किया गया था।
वैसे भी भारत को विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र माना जाता है, में लगभग 71 करोड़ मतदाता एक साथ अपने मताधिकार का प्रयोग करते हैं। यह आबादी विश्व के तकरीबन 160 छोटे बड़े देश की आबादी से भी कहीं अधिक है। सुजाता के इस अभिनव अविष्कार के बाद बैलेट पेपर चुनावी महाकुंभ के परिदृश्य से एकदम ही गायब हो गया है।
गौरतलब होगा कि इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और जाने माने लेखक एस रंगराजन का पिछले दिनों निधन हो गया है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास से इलेक्ट्रानिक इंजीनियर रंगराजन भारत इलेक्ट्रानिक लिमिटेड में महाप्रबंधक, शोध और विकास, थे और देश में मतदान के लिए उपयोग में लाई जा रही ईवीएम मशीन का डिजाइन में उन्होंने महती भूमिका निभाई।
आज आजादी के साठ सालों बाद अगर भारत में पलक झपकते ही मतगणना का काम हो जाता है, वह भी बिना किसी अड़चन के तो इसके लिए समूचा श्रेय जाता है सुजाता रंगनाथन को। भारत इलेक्ट्रानिक्स में अपने कार्यकाल के दौरान सुजाता ने इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन के निर्माण के लिए गठित दल का नेतृत्व बखूबी किया।
उनके द्वारा अविष्कृत वोटिंग मशीन आज लगभग सभी चुनावों का अहम हिस्सा बन चुकी हैं। इसके नतीजों की शुद्धता और निर्विवाद होने पर सवालिया निशान नहीं लग सके हैं।दक्षिण भारत की प्रसिद्ध मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नालाजी से इलेक्ट्रानिक्स में स्नातकोत्तर डिग्री लेने वाले सुजाता ने अपने केरियर की शुरूआत भारत सरकार के नागरिक एवं उड्डयन विभाग से की। इसके बाद उन्होंने अपनी सेवाएं बंग्लुरू के भारत इलेक्ट्रानिक्स में महाप्रबंधक (शोध और विकास) के रूप में दे दीं।
इतना ही नहीं तमिल सिनेमा में सफलता के सभी रिकार्ड ध्वस्त करने वाली सुपरस्टार रजनीकांत अभिनीत फिल्म `शिवाजी` की पटकथा के लेखक और कोई नहीं सुजाता रंगराजन ही थे। इसके साथ ही साथ कमल हासन अभिनीत `दशावतारम` की पटकथा भी सुजाता की ही लेखनी से निकली थी। मणिरत्नम की मशहूर हिन्दी फिल्म `रोजा` के संवाद किसी ओर ने नहीं वरन् सुजाता ने ही लिखे थे।


-------------------------------

सुषमा के लिए आसान नहीं है विदिशा की राह

- आड़वाणी के बाद सदन में सबसे शक्तिशाली होने का खतरा सता रहा है विरोधियों को

- अरूण जेतली ने भी चालू की भांजी मारना

- विदिशा से साधना को उतारना चाहते थे शिवराज

- वरूण के बाद अब सुषमा को झेलना पड़ सकता है बाहरी होने का दर्द


(लिमटी खरे)


नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की विदिशा लोकसभा सीट वैसे तो भाजपा का सुरक्षित गढ़ मानी जाती रही है, किन्तु आने वाले समय में यह गढ़ कितना सुरक्षित रह पाएगा, यह कहा नहीं जा सकता है। विदिशा से भाजपा की घोषित प्रत्याशी सुषमा स्वराज के लिए यह सीट निकालना काफी कठिन साबित हो सकता है।
यह सच है कि सुषमा स्वराज में खूबियां अनगिनत हैं। आम भारतीय नारी की छवि के साथ ही साथ वे कुशल और हाजिर जवाब वक्ता भी हैं। दिल्ली राज्य पर राज कर चुकीं सुषमा की गिनती भाजपा में आधार वाले नेताओं में की जाती है।
गौरतलब होगा कि विदिशा सीट को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़े जतन से सींचा था। राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद इस सीट को उन्होंने अपने विश्वस्त रामपाल सिंह के हवाले कर दिया था। अब लोक सभा चुनावों में शिवराज इस सीट को पुन: अपने कब्जे में लेना चाहते थे, इसी लिए उन्होंने अपनी पित्न साधना सिंह का नाम इस सीट से रखा था।
भाजपा के आला दर्जे के सूत्रों का कहना है कि चौहान ने संघ और भाजपा के आला नेताओं के सामने तर्क रखा था कि विदिशा की जनता किसी बाहरी को पचा पाने की स्थिति में नहीं है। (गौरतलब होगा कि इससे पहले शिवराज के त्यागपत्र के बाद इस सीट से वरूण गांधी के नाम पर विचार के दौरान बाहरी कार्ड खेलकर शिवराज ने वरूण का पत्ता कटवा दिया था)
सूत्रों ने बताया कि आला नेताओं को शिवराज की बात जम गई पर एक नेता ने फच्चर फसाते हुए कहा कि सभी इसके लिए सहमत हो सकते हैं, बशतेZ आप (शिवराज सिंह) मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दें। क्योंकि एक ही परिवार से दो पद नहीं दिए जा सकते।
इस पर शिवराज सिंह ने तर्क दिया कि पार्टी ने मुख्यमंत्री रहते वसुंधरा के पुत्र दुष्यंत, जसवंत सिंह के पुत्र मानवेंद्र, धूमिल के पुत्र अनुराग ठाकुर, मेनका गांधी के पुत्र वरूण सभी को पार्टी ने उपकृत किया है, फिर शिवराज सिंह के साथ यह दोयम दर्जे का व्यवहार क्यों? शिवराज के अकाट्य तकोZ के बावजूद भी पार्टी हाईकमान ने उन्हें साफ इंकार कर दिया था।
बहरहाल भाजपा के सुरक्षित गढ़ विदिशा से पार्टी ने सुषमा स्वराज को उतार दिया है। इससे पार्टी के अनेक नेताओं की नींद हराम हो गई है। लोगों का मानना है कि भले ही आड़वाणी प्रधानमंत्री न बन पाएं, मगर उनके बाद सदन में सबसे शक्तिशाली नेता और नंबर वन स्पीकर के रूप में सुषमा स्वराज ही उभरकर सामने आएंगी।
पार्टी के रणनीतिकार सुषमा को सुरक्षित गढ़ से उतारने को अरूण जेतली की नाराजगी से भी जोड़कर देख रहे हैं। जेतली समर्थकों ने इस बात के लिए एडी चोटी एक कर दी थी कि सुषमा मघ्य प्रदेश से कहीं से भी चुनाव न लड़ सकें। इसके पीछे कारण यह बताया जा रहा है कि पार्टी के एक घड़े ने मध्य प्रदेश को अपना चारागाह बना रखा है, और सुषमा स्वराज के आने से उनके निहित स्वार्थ सिद्ध होने में अडंगे लग सकते हैं।माना जा रहा है कि विदिशा लोकसभा चुनावों में पार्टी के ही आला नेता सुषमा स्वराज की राह में शूल बोने से नहीं चूकेंगे। भले ही यह सीट भाजपा के लिए शुभ और परंपरागत मानी जा रही हो पर इस बार सुषमा स्वराज को इस सीट पर विजयश्री का वरण करने में नाकों चने चबाने पड़ सकते हैं।

बुधवार, 18 मार्च 2009

१८ मार्च हिन्दी

मध्य भारत में प्रहलाद, उमा बिना भाजपा बौनी!
मध्य प्रदेश में दोनों ही को वापस लाना भाजपा की अजबूरी
प्रहलाद को दिमाग तो उमा को काया मानते हैं भाजपाई
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली 18 मार्च। राजग के पीएम इन वेटिंग लाल कृष्ण आड़वाणी हर हाल में 7 रेसकोर्स रोड़ (प्रधानमंत्री के अधिकृत आवास) पर कब्जा जमाना चाहते हैं, अपनी इस मुहिम में उन्हें संघ के साथ ही साथ कभी भाजपा की तेज तर्रार नेत्री रहीं उमाश्री भारती एवं राजनैतिक बिसात बिछाने के धनी प्रहलाद सिंह पटेल की जरूरत महसूस हो रही है।सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश सहित अन्य सूबों में लोधी मतदाताओं को भाजपा के पक्ष में करने की गरज से आड़वाणी ने भाजश की फायर ब्रांड नेत्री उमाश्री भारती और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की घर वापसी की संभावनाअों पर गभीरता से विचार आरंभ कर दिया है।भाजपा के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि प्रहलाद सिंह पटेली के भाजपा प्रवेश में सबसे बड़ा अडंगा सूबे के भाजपाध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने लगाया हुआ है। सूत्रों की माने तो इस मामले में तोमर और शिवराज सिंह चौहान के बीच गर्मागर्म बहस भी हो चुकी है। भाजपा के आला नेता वैसे भी प्रहलाद पटेल की राजनैतिक समझबूझ के कायल रह चुके हैं, साथ ही वे उमाभारती के तीखे तेवरों और हिन्दुत्व के मुद्दे पर उनके आक्रमक रूख से भाजपा को काफी लाभ पहुंचा है। कई भाजपा नेता तो भारतीय जनशक्ति पार्टी के दिमाग के रूप में प्रहलाद तो काया के रूप में उमाश्री भारती को आंकते नजर आते हैं।पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं भाजश के एक गुट के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद पटेल के भाजपा प्रवेश एवं होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से टिकिट देने हेतु भाजपा का एक घड़ा आतुर दिखाई दे रहा है। सूत्रों का दावा है कि होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र पर चर्चा शुरू होने पर जैसे ही शिवाराज ने प्रहलाद पटेल का मामला रखा वैसे ही तोमर हत्थे से उखड़ गये और उन्होंने कहा कि आप अपने साथियों को पुरुस्कार देने के बजाय गद्दारों को क्यों इनाम देना चाहते हैं।बताते है कि तोमर ने यह धमकी भी दी कि यदि प्रहलाद पटेल को टिकिट के साथ प्रवेश दिया जाता है तो भाजपा के चालीस से अधिक विधायक भाजपा से त्यागपत्र दे देंगें। तोमर के तीखे तेवरों और राजनाथ और सुषमा स्वराज के सपोर्ट के रहते और इस मौके पर आडवानी की चुप्पी से ना केवल मामला टल गया वरन शिवराज के खास रामपाल सिंह को टिकिट भी दे दिया गया।भाजपायी सूत्रों का दावा है कि इस मामले में तोमर को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुन्दरलाल पटवा और सुषमा स्वराज के साथ ही पार्टी के अध्यक्ष राजनाथ सिंह का भी परोक्ष रूप से सहयोग मिल रहा हैं। पटवा का प्रहलाद विरोधी होना और सुषमा की उमा भारती से तनातनी जगजाहिर हैं। इन कारणों से यह समीकरण बना हैै। बताया जाता है कि इसी राजनैतिक समीकरण के तहत प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरीशंकर बिसेन तमाम सीमाओं को लांघकर प्रहलाद पटेल का विरोध कर रहें हैं और आचार संहिता उल्लंधन के मामले में बिसेन के खिलाफ बाकायदा पुलिस में जिला निर्वाचन अधिकारी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज होने के बाद भी सुषमा स्वराज खुलकर बिसेंन के पक्ष में खड़ी दिखायी दे रहीं हैं।उधर प्रदेश के भाजपायी सूत्र बताते है कि पिछले दिनों दक्षिण भारत के दौरे पर जाते वक्त आडवानी ईंधन भराने भोपाल में उतरे थे उस दौरान मुख्यमंत्री शिराज सिंह से हवाई अìे पर हुई चर्चा में आडवानी ने उन्हें हरी झंड़ी दे दी थी। इसके बाद ही प्रहलाद की शीघ्र वापसी की खबरों ने जोर पकड़ लिया था। लेकिन तनातनी के दौरान मौजूद आडवानी की चुप्पी रहस्यमयी हो गयी हैं। राजनैतिक विश्लेषकों का मनना है कि प्राइमिनिस्टर इन वेटिंग आडवानी जेटली राजनाथ विवाद, मोदी मुद्दे आदि से इतने परेशान हो चुके हैं कि किसी नये विवाद में अपने आप को उलझाना उचित नहीं समझ रहें हैं। भाजपा के इस लोह पुरुष की यह राजनैतिक लाचारी पार्टी में उनकी पकड़ के बारे में बिना कुछ कहे बहुत कुछ अपने आप ही बहुत कुछ कह जाती हैं।जानकार सूत्रों का यह भी दावा है कि भाजपा के पास अब कद्दावर लोधी नेता का आभाव हो गया हैं। हाल ही में कल्याण सिंह के मुलायम के साथ हो जाने तथा साक्षी महाराज और साध्वी उमा भारती के नाता तोड़ लेने के बाद लोधी नेता की कमी प्रहलाद की वापसी में निर्णायक साबित हो सकती हैं।
आडवाणी पितातुल्य हैं, बीजेपी का प्रचार करूंगी उमा
(ब्यूरो कार्यालय)
नई दिल्ली।बीजेपी के सीनियर नेता लाल—ष्ण आडवाणी को हाल तक अपना निशाना बनाती रहÈ भारतीय जनशक्ति पार्टी सुप्रीमो उमा भारती ने कहा कि आडवाणी उनके पितातुल्य और राजनाथ सिंह भाई समान हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह लोकसभा चुनावों में बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी।वैसे भी टीकमगढ़ से विधानसभा चुनाव में करारी हार का स्वाद चख चुकीं उमाश्री भारती के घर वापसी के मार्ग प्रशस्त होते दिखाई पड़ रहे हैं, इन परिस्थितियों में उनके नरम तेवर एक राजनीति का हिस्सा ही माना जा रहा है। दिल्ली में संवाददाताओं से चर्चा के के दौरान उन्होंने अपना इरादा साफ करते हुए कहा कि दो महीने तक ऐसा कोई काम नहÈ करना चाहती जिससे आडवाणी के लिए समस्या खड़ी हो। मैं उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहती हूं और इसके लिए भरपूर प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि वह अपनी पार्टी बीजेएस का बीजेपी में विलय नहÈ करेंगी, लेकिन बीजेपी के लिए चुनाव प्रचार करेंगी

१८ march

In central India, BJP in nothing without Uma and Pralad.

- Both in Madhya Pradesh, the BJP's compulsion to bring बेक

(Limty Khare)

New Delhi March 18। NDA’s Lal Krishna Adwani PM in waiting at any cost 7 Race Course Road (the prime minister's official residence) want to capture the age, his campaign in the union as well as the BJP's sometimes faster and fire brand lady Bharti Umasri were laying the political chessboard Prahlad Singh Patel, the rich need to feel। According to sources, including Madhya Pradesh, the BJP Subon in Lodi voters in favor of the thunder from the Bajs Adwani Fire Brand of Bharti Netri Umasri and former Union minister Prahlad Patel homecoming Snbavnaaon consideration on Gbirta has started। BJP sources say that high posted Prahlad Singh of the BJP Pteli the largest entry of Adnga Sube Bajpadhyksh imposed by Narendra Tomr happened। So in this case considered the sources of Tomr and heated debate between the Shivraj Singh Chauhan is also done. As it is the BJP's top leader Prahlad Patel has been a political Smjbuj of Kayl, with the sharp Umabarti of their Tevron on the issue of aggressive Hindutva and the BJP stand has a lot of benefits. Several BJP leaders, the Indian mind in the form of manpower Party Prahlad as the body seems Ankte Umasri Bharati. Former Union Minister and national president of a group of Bajs Prahlad Patel of the BJP Parliamentary Hoshangabad and entry area for the BJP ticket to see a pitcher is desperate. Sources claim that parliamentary Hoshangabad area as discussed at the beginning of the Shiwaraj Prahlad Patel's case as it is kept from Tomr Htthe and they were upset that you and your colleagues to award the prize instead to why betrayers. Explains that the threat Tomr given if Prahlad Patel with the entry ticket is more than forty of the BJP MLAs from the BJP will resigned. Tomr of sharp and Tevron Singh and Sushma Swaraj of the support and keep the silence on this occasion not only Adwani was averted but the matter of the Shivraj Singh Rampal also been given tickets. Bajpii claims that sources in this case the Tomr Pradesh former Chief Minister Sushma Swaraj and Sunderlal Ptwa with party president Rajnath Singh also is getting support by proxy. To be anti-Prahlad Ptwa of Uma Bharti and Sushma Tnatni Jgajahir are from. For this reason the equation is made. The same political equation of state under Gurishankr Cooperatives Minister Prahlad Patel Bisen many limitations oppose Langkr are Ullndn and code of conduct in the case of the District Bisen against Bakayda police officer's report on the case after Sushma Swaraj also openly in favor of standing Bisenn can see are. Pradesh Bajpii sources over the past days on the tour of South India while going down in Bhopal Adwani fuel Brane Shiraz Singh was chief minister during the air in the discussion on the E i A Adwani gave him the green Jndi. It was then quickly return to Prahalad stressed've got the news. But during the Tnatni Adwani has become the mysterious silence. Political analysts Mnna that these waiting Adwani Jaitley, Rajnath Praiministr dispute, etc. Modi issue has become so tense that a new controversy to entangle yourself in it are not appropriate. The iron men of the BJP political party in the helplessness of holding a lot without saying anything about itself is saying a lot. The source also claimed that the BJP is now the leader of the Lodi Kddavar Abav are done. Recently, with Mulayam Singh's welfare and to Sakshi Maharaj and Uma Bharati, Sadhvi after breaking ties with the lack of leader Prahlad Lodhi's return may prove decisive in.

- Advani father, the BJP's campaign Krungiru उमा

(Bureau of Office)

New Delhi। Senior BJP leader Lal - Shn Advani recently left to make his target E Indian manpower Party supremo Uma Bharti said that Advani, Rajnath Singh, his father and brother are the same. He also said that the BJP in the elections for the Lok Sabha election campaign will be. Tikmgdh in the polls as it is to taste the taste of defeat Krari Cukin Bharti's homecoming Umasri would pave the way to be seen are in these circumstances, a soft attitude to politics is seen as a part of. Reporters in New Delhi to discuss his intentions clear during the two months that such a work to which E Nh problem for Advani. I want to see as Prime Minister in full and for this I will try. He said his party BJP in the Bijes E Nh merger will, but will campaign for BJP.

शनिवार, 7 मार्च 2009

न्यूज़ ७ मार्च

दिल्ली में सुनाई दी आचार संहिता टूटने की गूंज

- मध्य प्रदेश के मंत्री ने पत्रकारों को बांटी सौगात
- निजी समाचार चेनल ने दिखाई प्रमुखता से खबर
- बालाघाट से नीता पटेरिया का नाम फिर चर्चाओं में
- भाजपा मुख्यालय में चर्चाओं में रहा मामला


(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन द्वारा जिला मुख्यालय में पत्रकारों को कलाई घड़ी बांटने की गूंज दिल्ली तक सुनाई दी। आज भाजपा मुख्यालय में लोग चटखारे लेकर इसकी चर्चा करते देखे गए। चर्चाओं में स्थानीय विधायक श्रीमति नीता पटेरिया और नगर पालिका अध्यक्ष पार्वती जंघेला द्वारा किए गए कार्यक्रम के अघोषित बहिष्कार पर भी तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सहकारिता मंत्री गौरी शंकर बिसेन ने शनिवार को सिवनी में स्थानीय मीडिया से चर्चा की और इसके साथ ही मीडिया को उन्होने उपहार स्वरूप रिस्ट वाच भेंट की। इस आशय की खबर एक निजी चेनल से प्रसारित होने के बाद जंगल में आग की तरह यह खबर देश की राजनैतिक राजधानी दिल्ली भी पहुंच गई।
आज इस मामले में भाजपा के अशोेक रोड़ स्थित राष्ट्रीय मुख्यालय में भी चर्चाओं का बजार गर्म रहा। चर्चाओं के अनुसार चुनाव की घोषणा के उपरांत प्रदेश सरकार के एक जिम्मेदार मंत्री द्वारा मीडिया को भेंट देना आचार संहिता के उल्लंघन के दायरे में आता है, क्योंकि मीडिया कर्मी भी बालाघाट संसदीय क्षेत्र के मतदाता हैं।
भले ही गौरी शंकर बिसेन को पार्टी ने अभी बालाघाट संसदीय क्षेत्र से अधिकृत नहीं किया हो, किन्तु वे प्रदेश शासन के केबनेट मंत्री के पद पर आसीन हैं, अत: इस तरह का कृत्य आपत्तिजनक माना जा सकता है। वहीं बिसेन के करीबी सूत्रोें का कहना है कि चूंकि आचार संहिता लग चुकी है, अत: सूबे से उन्हें प्राप्त सरकारी अमला अब उनकी यात्राओं में उनके साथ नहीं जा सकता है, अत: संभवत: बिसेन के किसी शुभचिंतक ने होली पर्व पर पत्रकारों के लिए उक्त भेंट की सलाह दी होगी।
बहरहाल बालाघाट संसदीय क्षेत्र के लिए गौरी शंकर बिसेन के अलावा अब परिसीमन के उपरांत विलोपित हुई सिवनी लोकसभा सीट की अंतिम सांसद एवं सिवनी विधायक श्रीमति नीता पटेरिया, प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री डा.ढाल सिंह बिसेन, सिवनी के पूर्व विधायक नरेश दिवाकर, नगर पलिका सिवनी की अध्यक्ष श्रीमति पार्वती जंघेला के नाम भी हवा में तैर गए हैं।

अब रूपए को मिलेगी नई पहचान

- प्रतीक चिन्ह के लिए खुली प्रतियोगिता आयोजित
- रूपए को पहचान दिलाने वालेको मिलेगा ढाई लाख रूपए का इनाम


(लिमटी खरे)


नई दिल्ली। अमरिकी डालर, पाउंड, येन, यूरो की भांति ही आने वाले समय में रूपए को भी नई पहचान मिलने वाली है। केंद्र सरकार द्वारा विश्व में भारतीय मुद्रा को पहचान दिलाने के लिए बाकायदा एक प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा है, जिसमें विजेता को ढाई लाख डालर के पुरूकार से नवाजा जाएगा।
वित्त मंत्रालय के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार भारत सरकार यहां प्रचलित मुद्रा रूपए को पहचान दिलाने के लिए एक अलग प्रतीक बनाने जा रही है। इसमें सिर्फ भारत के ही नागरिक भाग ले सकते हैं एवं आवेदन की अंतिम तिथि 15 अप्रेल रखी गई है। सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में इंडियन नेशनल रूपया या रूपया सांकेतिक शब्द है, जिसे विश्व में मान्यता नहीं मिल सकी है।
सूत्रों ने बताया कि इससे संबंधित विवरण भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की वेव साईट पर उपलब्ध है। इसके अलावा इस प्रतीक में भारतीय संस्कृति और इतिहास से जुड़ी बातें होना आवश्यक रखा गया है। प्रतियोगिता के लिए प्रवेश किसी भी भारतीय भाषा अथवा अंग्रेजी में दिया जा सकता है। इसके लिए इनाम की राशि 5 हजार डालर (ढाई लाख रूपए) रखी गई है।

अनेकता में एकता का उद्हारण देखने को मिलेगा लोस चुनावों में

- विवधता 15वीं लोकसभा के आम चुनावों में भी


(लिमटी खरे)


समूचे विश्व में हिन्दुस्तान को अनेकता को एक सूत्र में पिरोने की दृष्टि से देखा जाता है। अनेक भाषाएं, विभिन्न संस्कृति, धर्म के नाम पर न जाने कितने मजहब, फिर भी भारत आज तक एक ही है। माना जाता है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र मे आज भी लोगों का विश्वास कायम है तो सिर्फ हिन्दुस्तान में।
चुनाव और मतदान को तािर्कक बनाने की सोच के तहत ही पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस दफा मतदान केंद्रों की संख्या 8 लाख 28 हजार 804 हो गई है। पिछले लोकसभा चुनाव में 6 लाख 87 हजार 402 मतदान केंद्र थे। अथाZत बढ़ी आबादी के हिसाब से इस बार एक लाख चालीस हजार मतदान केंद्रों की संख्या में इजाफा किया गया है।
आम चुनावों के लिए लगभग 11 लाख इलेक्ट्रनिक वोटिंग मशीन की आवश्कता है, किन्तु चुनाव अयोग द्वारा 13 लाख 68 हजार 430 वोटिंग मशीनें मुस्तैद कर रखीं हैं। पहली दफा संवेदनशील इलाकों के हिसाब से मैपिंग कर मतदान केंद्र बनाए गए हैं ताकि जहां नक्सली या अन्य आतंकी वारदात का डर रहता है, लोगों को घर से ज्यादा दूर वोट डालने न जाना पड़े।
देश की आबादी किस तेजी से बढ़ी है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा सकता है कि देश में इस बार लगभग सवा चार करोड़ मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले आम चुनावो के दौरान जहां मतदाताओं की संख्या 67 करोड़ 10 लाख थी, वह अब बढ़कर 71 करोड़ 40 लाख हो गई है।
इस बार नागालेंड, असम, जम्मू काश्मीर को छोड़कर 543 में से 522 सीटों पर मतदान वोटर आईडी कार्ड पर ही किया जाएगा। इतना ही नहीं इक्कीसवीं सदी के दूसरे लोकसभा चुनावों में पहली बार फोटोयुक्त वोटर लिस्ट का इस्तेमाल किया जा रहा है। फर्जी वोटिंग को रोकने की गरज से इस बार लगभग 82 फीसदी वोटर लिस्ट मतदाताओं की फोटो से युक्त होगी।
चुनावी प्रक्रिया को पारदशीZ बनाने के लिए आयोग द्वारा इस कार्य में देश के लगभग 40 लाख कर्मचारियों को इसमें झोंका जाएगा। इसके अलावा चुनावों के दौरान कानून व्यवस्था की स्थिति बनाने के लिए 21 लाख से अधिक अर्ध सैनिक बल, पुलिस बल, नगर सेना एवं अन्य बलों की तैनाती की जाएगी। इन चुनावों में 10 हजार करोड़ रूपए से अधिक का खर्च इन चुनावों में होने का अनुमान है।
परिसीमन के उपरांत बने परिदृश्य में सामान्य श्रेणी की 11 लोकसभा सीटों को आरक्षित कर दिया गया है। देश की 543 में से 84 सीटों को एससी तो 47 सीटों को एसटी के लिए आरक्षित किया गया है। 14वीं लोकसभा में महिला आरक्षण बिल पास न हो पाने से इस बार भी महिलाओं के लिए लोकसभा सीटों का आरक्षण नहीं किया गया है।
कितने आश्चर्य की बात है कि आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान गुजरात के गिर वन क्षेत्र में एक मतदान बूथ ऐसा होगा जहां सिर्फ एक मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेगा। देश के हर मतदाता को उसके मताधिकार के प्रयोग करवाने के लिए कृतसंकल्पित सरकार द्वारा हर संभव व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रहीं हैं।
इतना ही नहीं छत्तीसगढ़ में एक मतदान केंद्र पर सिर्फ दो मतदाता होंगे, जबकि अरुणाचल प्रदेश के तीन मतदान बूथों पर महज तीन तीन मतदाता होंगे। हिन्दुस्तान में भौगोलिक असमानताओं के चलते कहीं कहीं आबादी बहुत ही ज्यादा घनी तो कहीं एकदम बिरली ही है।
वैसे तो आपराधिक छवि के उम्मीदवारों से बचने की सलाह कमोबेश हर राजनैतिक दलों द्वारा दी जाती है, किन्तु जब टिकिट बंटवारे की बारी आती है, तो इस तरह के बाहुबली और धनाड्य लोग हर बार ही बाजी मार ले जाते हैं। संभवत: समूचे विश्व में भारत का ही लोकतंत्र एसा कहा जा सकता है, जहां शेर और बकरी एक ही घाट पर पानी पीते हैं।
देश की जनता इस बात का उत्तर आज भी खोजने पर मजबूर है कि राज्यों में एक दूसरे के मार्ग मे शूल बोने वाले राजनैतिक दल आखिर केंद्र में एक कैसे हो जाते हैं, और केंद्र में एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाने वाले दल राज्यों मेें साझा सरकार कैसे बना लेते हैं।
कितने आश्चर्य की बात है कि सत्तालोलुप राजनेता एक दूसरे के कट्टर विरोधी होने के बावजूद भी विचारों और सिद्धांतों की तिलांजली देकर सत्ता का सुख भोगने के लिए अवसरवादी गठबंधन बनाने में भी हिचक नहीं रखते। इतना ही नहीं इस गठबंधन में अधिकतर दलों के आपस में न तो विचार और स्वभाव मिलता है और न ही प्राथमिकताएं और घोषणापत्र।इस समय देश के दो प्रमुख राजनैतिक गठबंधन में से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से प्रस्तावित प्रधानमंत्री (पीएमइन वेटिंग) लाल कृष्ण आड़वाणी जहां गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, वहीं संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और वर्तमान प्रधानमंत्री डॉ मन मोहन सिंह जो कि राज्य सभा सदस्य हैं, का चुनाव लड़ना सशंकित ही नजर आ रहा है। इस तरह इतनी सारी विविधताओं के बीच होने वाले आम चुनावों को देखकर यही कहा जा सकता है कि ``इट हेपन्स ओनली इन इंडिया

७ मार्च

In Delhi, heard the echo of breaking the code of कंडक्ट

- Minister of Madhya Pradesh offering distributed to जर्नलिस्ट्स

- Private news channels showed the preponderance of न्यूज़

- Balaghat from the discussions in the name of Neeta पटेरिया

- In case the BJP headquarters in the discussions

(Limty Khare)

New Delhi। Of Madhya Pradesh in the district of Madhya Pradesh Seoni Cooperation Minister Gauri Shankar Bisen district headquarters by the press to share the echo of the wrist watch to Delhi heard. Today in the BJP headquarters to discuss this with people seen. Discussions in the local MLA and Mrs. Neeta Pteria Municipality Chairman Jngela by Parvati undeclared boycott of the program also had to look sharp reactions. According to information received in Madhya Pradesh Co-operation Minister Gauri Shankar Bisen Sivani in the local media on Saturday discussed with the media and done watchcase . The effect of a private news channels to be aired after the news like a fire in the desert country's political capital, Delhi has gone up too. Today, in this case the BJP's national headquarters in Asoek Road shares of hot discussions going on. According to the discussions after the announcement of the election of a responsible minister by the state government presented to the media code of conduct comes within the framework of the violation, because the media sector personnel Balaghat parliamentary voters are. Gauri Shankar Bisen even if the party just did not authorize Balaghat parliamentary area, but the state government to the post of Minister of Kebnet are sitting, so this kind of act can be considered objectionable. Bisen close to says there is Sutroen feeling is that since the code of ethics, so they receive from government Sube staff in their visits can not be with them, so maybe a well-wisher of the Holi festival Bisen for journalists on The above advice will be presented. However, for the region Balaghat Parliamentary Bisen Gauri Shankar Besides the now deleted after the delimitation of the Lok Sabha seat last Sivani Sivani MP and MLA Mrs. Neeta Pteria, former minister of state government, Dr Singh Bisen shield, Sivani Naresh Diwakar, former legislator, the city Plika Sivani president of the name of Mrs. Parvati Jngela have been floating in the air.

Now the money will get a new identity

- Logo for the open competition held

- Identify the money will get two and a half million rupees as reward

(Limty Khare)

New Delhi। U.S. dollars, pounds, yen, euro in the coming years as the money is going to meet the new identity. Indian currency by the central government in the world to help identify a competition is being held up, the winner of two and a half million dollars will be awarded. High sources of the Ministry of Finance posted here in accordance with the Government of India to identify common currency to make money a different symbol is going to make. Only the part of India, the citizen can take and apply the April 15 deadline has been kept. At present, sources said the Indian National money or money's password, which is in the world could not get the recognition. The sources said the details related to the Government of India Ministry of Finance is available on the site of the wave. In addition, the symbol of Indian culture and history must be connected with the things have been kept. Competition for admission in any Indian language or English can be given. The reward for the amount of 5 thousand dollars (two and a half million rupees) has been kept.

Of unity in diversity will example to see elections in Los

Hindustan to the worldwide slump in Pirone in terms of a formula is seen. Many languages, different culture, religion in the name of religion not be so, till today, India still is the same. Is considered the world's largest democracy in the confidence of the people even today survives only in India. Election and voting under the Tairkk thinking about making the last Lok Sabha elections than the voting centers, out of 8 lack 28 thousand 804 numbers have been. Lok Sabha elections in the last 6 million 402 thousand polling centers was 87. Atha Z according to the W population increased one lack forty thousand times the number of polling stations have been added. General elections for almost 11 million Ilektrnik voting machine is required, but the election by 13 lack 68 thousand 430 Ayog voting machines are ready and kept. The first time, according to the mapping and sensitive areas have been made so that the voting center, where the Naxalite or other terrorist incident is the fear of people far away from home will not be put to a vote. Which country's population has grown rapidly since it can be estimated that the country in this time about a quarter past four million has been added to the number of voters. During the last general Chunavo where the number of 67 million voters was 10 million, 71 million more than he now has 40 million. This time Nagalend, Assam, Jammu and Kashmir, except 543 to 522 seats in the vote on the ID card will be Votr. Not only the second century Ikkisvin the first time in the Lok Sabha elections of Fotoyukt Votr list is being used. Voting to stop the fake thunder this time around Votr 82 per cent of the voters list with photographs will be. Electoral process by limpid Z Commission to make this work in the country's nearly 40 million employees will be in this draft. In addition, the state of law and order during elections to make 21 million more than para-military force, police force, army and other cities will be the deployment of forces. These elections in more than 10 thousand crore in the cost of these elections is estimated to be. Delimitation of the general category of the scenario made after 11 Lok Sabha seats have been reserved. The country's 543 seats from 84 seats to SC, then 47 has been reserved for ST. 14th Women's Reservation Bill in the Lok Sabha does not have the time to get women's reservation of seats for the Lok Sabha has not been. How surprising that during the forthcoming Lok Sabha elections in Gujarat forest area falling in a voting booth, where it will be just one of the voters will use their voting rights. To every voter in the country to make use of her franchise Kritsnkalpit by the Government to ensure that all possible arrangements are. Not only in Chhattisgarh only two voters at a polling center will be, Arunachal Pradesh, while the three voting booths will be on only three voters. Geographical disparities in India due to some highly dense population Birli is absolutely anywhere. Though the image of the criminal candidates avoid the advice of almost every political parties is given by, but when it comes time to split the tickets, the kind of people every time Dnady Bahubli and take the game to death. Probably in the entire world as India's democracy can be said, where a lion and a goat drink water on the pier. The answer to the people of this country still is compelled to find that other states in a fork in the path of the seeding in the center, how all the political parties are, and at the Center for a show down the other way like to adopt Hthkande How the coalition government in the State party make. How surprising that a politician other Sattalolup spite of irreconcilable ideas and principles of power and joy of Tilanjli for Bhogne opportunistic coalition do not hesitant to make too. Not only that most parties in the coalition of ideas and each other, neither the nature nor the priorities and get a declaration. At this time the country's two main political alliance of the National Democratic Alliance proposed by the Prime Minister (Pimin waiting) Gandhinagar Lal Krishna Adwani where will fight the elections, the UPA's prime ministerial candidate and current Prime Minister Mohan Singh mind that the state House members are skeptical of the election seems to fight. Like this so many variations between the general elections to see what can be said that `` आईटी हप्पेंस ओनली iIt Onlइ इन इंडिया


गुरुवार, 5 मार्च 2009

(8 मार्च महिला दिवस पर विशेष आलेख)


समाज तो चाहता है पर सरकारें नहीं चाहतीं महिलाओं की भलाई

- महिला सशक्तीकरण का सच
- महिलाओं को दबाने में पीछे नहीं हैं पुरूष


(लिमटी खरे)


2004 में जैसे ही कांग्रेसनीत संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार केंद्र पर काबिज हुई, और सरकार के अघोषित सबसे शक्तिशाली पद पर कांग्रेस सुप्रीमो श्रीमति सोनिया गांधी बैठीं तभी लगने लगा था कि आने वाले समय में सरकार द्वारा महिलाओं के हितों का विशेष ध्यान रखा जाएगा। पांच साल बीत गए पर महिलाओं की स्थिति में एक इंच भी सुधार नहीं हुआ है।
महिलाओं के फायदे वाले सारे विधेयक आज भी सरकार की अलमारियों में पड़े हुए धूल खा रहे हैं। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं को एक तिहाई (33 फीसदी) भागीदारी सुनिश्चित करने संबंधी विधेयक अंतत: लोकसभा में पारित ही नहीं हो सका। राजनैतिक लाभ हानि के चक्कर में संप्रग सरकार ने इस विधेयक को हाथ लगाने से परहेज ही रखा।
महिलाओं की हालत क्या है यह बताता है उत्तर प्रदेश में किया गया एक सर्वेक्षण। सर्वे के अनुसार 1952 से 2002 के बीच हुए 14 विधानसभा चुनावों में प्रदेश में कुल 235 महिला विधायक ही चुनी गईं थीं। इनमें से सुचिता कृपलानी और मायावती ही एसी भाग्यशाली रहीं जिनके हाथों में सूबे की बागड़ोर रही।
चुनाव की रणभेरी बजते ही राजनैतिक दलों को महिलाओं की याद सतानी आरंभ हो जाती है। चुनावी लाभ के लिए वालीवुड के सितारों पर भी डोरे डालने से बाज नहीं आते हैं, देश के राजनेता। भीड़ जुटाने और भीड़ को वोट में तब्दील करवाने की जुगत में बड़े बड़े राजनेता भी रूपहले पर्दे की नायिकाओं की चिरोरी करते नज़र आते हैं।
देश के ग्रामीण इलाकों में महिलाओ की दुर्दशा देखते ही बनती है। कहने को तो सरकारों द्वारा बालिकाओं की पढ़ाई के लिए हर संभव प्रयास किए हैं। किन्तु ज़मीनी हकीकत इससे उलट है। गांव का आलम यह है कि स्कूलों में शौचालयों के अभाव के चलते देश की बेटियां पढ़ाई से वंचित हैं।
प्राचीन काल से माना जाता रहा है कि पुरातनपंथी और लिंगभेदी मानसिकता के चलते देश के अनेक हिस्सों में लड़कियों को स्कूल पढ़ने नहीं भेजा जाता। एक गैर सरकारी संगठन द्वारा कराए गए सर्वे के अनुसार उत्तर भारत के अनेक गांवों में बेटियों को शाला इसलिए नहीं भेजा जाता, क्योंकि वे अपनी बेटी को शिक्षित नहीं करना चाहते। इसकी प्रमुख वजह गांवों में शौचालय का न होना है।
शौचालयों के लिए केंद्र सरकार द्वारा समग्र स्वच्छता अभियान चलाया है। इसके लिए अरबों रूपयों की राशि राज्यों के माध्यम से शुष्क शोचालय बनाने में खर्च की जा रही है। सरकारी महकमों के भ्रष्ट तंत्र के चलते इसमें से अस्सी फीसदी राशि गैर सरकारी संगठनों के माध्यम से सरकारी मुलाजिमों ने डकार ली होगी।
सदियों से यही माना जाता रहा है कि नारी घर की शोभा है। घर का कामकाज, पति, सास ससुर की सेवा, बच्चों की देखभाल उसके प्रमुख दायित्वों में शुमार माना जाता रहा है। अस्सी के दशक तक देश में महिलाओं की स्थिति कमोबेश यही रही है। 1982 में एशियाड के उपरांत टीवी की दस्तक से मानो सब कुछ बदल गया।
नब्बे के दशक के आरंभ में महानगरों में महिलाओं के प्रति समाज की सोच में खासा बदलाव देखा गया। इसके बाद तो मानो महिलाओं को प्रगति के पंख लग गए हों। आज देश में जिला मुख्यालयों में भी महिलाओं की सोच में बदलाव साफ देखा जा सकता है। कल तक चूल्हा चौका संभालने वाली महिला के हाथ आज कंप्यूटर पर जिस तेजी से थिरकते हैं, उसे देखकर प्रोढ़ हो रही पीढी आश्चर्य व्यक्त करती है।
कहने को तो आज महिलाएं हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर हैं, पर सिर्फ बड़े, मझौले शहरों की। गांवों की स्थिति आज भी दयनीय बनी हुई है। देश की अर्थव्यवस्था गावों से ही संचालित होती है। देश को अन्न देने वाले अधिकांश किसानों की बेटियां आज भी अशिक्षित ही हैं।
आधुनिकीकरण की दौड़ में बड़े शहरों में महिलाओ ने पुरूषों के साथ बराबरी अवश्य कर ली हो पर परिवर्तन के इस युग का खामियाजा भी जवान होती पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है। मेट्रो में सरेआम शराब गटकती और धुंए के छल्ले उड़ाती युवतियों को देखकर लगने लगता है कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति कितने घिनौने स्वरूप को ओढ़ने जा रही है।
पिछले सालों के रिकार्ड पर अगर नज़र डाली जाए तो शराब पीकर वाहन चलाने, पुलिस से दुव्र्यवहार करने के मामले में दिल्ली की महिलाओं ने बाजी मारी है। टीवी पर गंदे अश्लील गाने, सरेआम काकटेल पार्टियां किसी को अकषिZत करतीं हो न करती हों पर महानगरों की महिलाएं धीरे धीरे इनसे आकषिZत होकर इसमें रच बस गईं हैं। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं कि महानगरों और गांव की संस्कृति के बीच खाई बहुत लंबी हो चुकी है, जिसे पाटना जरूरी है। अन्यथा एक ही देश में संस्कृति के दो चेहरे दिखाई देंगे।बहरहाल सरकारों को चाहिए कि महिलाओं के हितों में बनाए गई योजनाओं को कानून में तब्दील करें, और इनके पालन में कड़ाई बरतें। वरना सरकारों की अच्छी सोच के बावजूद भी छोटे शहरों और गांव, मजरों टोलों की महिलाएं पिछड़ेपन को अंगीकार करने पर विवश होंगी।

राजनेताओं ने तो गांधी के आदशोZं को नीलाम कर दिया!
- विरासत वापस लाना अहम जवाबदारी, किन्तु जो है उसे तो संभालें
- नवजीवन ट्रस्ट की संपत्ति कैसे पहुंची विदेश


(लिमटी खरे)


अपनी शहादत के 61 साल बाद भी आज गांधी समूचे विश्व में प्रासंगिक बने हुए हैं। अमेरिका के डाक्टूमेंट्री फिल्म निर्माता जेम्स ओटिस ने बापू की कुछ अनमोल चीजों की नीलामी करने की घोषणा की है। इस घोषणा के बाद भारत सरकार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की याद आई और आनन फानन उसने इस चीजों को वापस लाने की पहल आरंभ की।
कितने आश्चर्य की बात है कि ओटिस ने बापू के चश्मे, जेब वाली घड़ी, चमड़े की चप्पलें, कटोरी, प्लेट आदि को भारत को सौंपने के एवज में एक मांग रखी है। ओटिस का कहना है कि अगर भारत सरकार अपने बजट का पांच प्रतिशत हिस्सा गरीबी उन्नमूलन पर खर्च करे तो वे इन सामग्रीयों को भारत को लौटा सकते हैं।
ओटिस की इस मांग को दो नज़रियों से देखा जा सकता है। अव्वल तो यह कि भारत सरकार क्या वाकई देश के गरीबों के प्रति फिकरमंद नहीं है? और क्या वह गरीबी उन्नमूलन की दिशा में कोई पहल नहीं कर रही है। अगर एसा है तो भारत सरकार को चाहिए कि वह हर साल अपने बजट के उस हिस्से को सार्वजनिक कर ओटिस को बताए कि उनकी मांग के पहले ही भारत सरकार इस दिशा में कार्यरत है। वस्तुत: सरकार की ओर से इस तरह का जवाब न आना साफ दर्शाता है कि ओटिस की मांग में दम है।
वहीं दूसरी ओर ओटिस को इस तरह की मांग करने के पहले इस बात का जवाब अवश्य ही देना चाहिए था कि उनके द्वारा एकत्र की गईं महात्मा गांधी की इन सारी वस्तुओं को किसी उचित संग्रहालय में महफूज रखने के स्थान पर इनकी नीलामी करने की उन्हें क्या ज़रूरत आन पड़ी।
ज्ञातव्य होगा कि 1996 में एक ब्रितानी फर्म द्वारा महात्मा गांधी की हस्तलिखित पुस्तकों की नीलामी पर मद्रास उच्च न्यायालय द्वारा रोक लगाई गई थी। यह पहल भी 1929 में गठित किए गए नवजीवन ट्रस्ट द्वारा ही की गई थी। सवाल तो यह उठता है कि महात्मा गांधी द्वारा जब अपनी वसीयत में साफ तौर पर लिखा था कि उनकी हर चीज, प्रकाशित या अप्रकाशित आलेख रचनाएं उनके बाद नवजीवन ट्रस्ट की संपत्ति होंगे, के बाद उनसे जुड़ी वस्तुएं सात समुंदर पार कर अमेरिका और इंग्लेंड कैसे पहुंच गईं?
जिस चश्मे से उन्होेंने आजाद भारत की कल्पना को साकार होते देखा, जिस चप्पल से उन्होंने दांडी जैसा मार्च किया। जिस प्लेट और कटोरी में उन्होंने दो वक्त भोजन पाया उनकी नीलामी होना निश्चित रूप से बापू के विचारों और उनकी भावनाओं का सरासर अपमान है।
समूचे विश्व के लोगों के दिलों पर राज करने वाले अघोषित राजा जिन्हें हिन्दुस्तान के लोग राष्ट्र का पिता मानते हैं, उनकी विरासत को संजोकर रखना भारत सरकार की जिम्मेवारी बनती है। इसके साथ ही साथ महात्मा गांधी के दिखाए पथ और उनके आचार विचार को अंगीकार करना हर भारतीय का नैतिक कर्तव्य होना चाहिए।
महात्मा गांधी के नाम से प्रचलित गांधी टोपी को ही अगर लिया जाए तो अब उंगलियों में गिनने योग्य राजनेता बचे होंगे जो इस टोपी का नियमित प्रयोग करते होंगे। अपनी हेयर स्टाईल के माध्यम से आकर्षक दिखने की चाहत में राजनेताअों ने भी इस टोपी को त्याग दिया है।
आधी सदी से अधिक देश पर राज करने वाली अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अनुषांगिक संगठन सेवादल की पारंपरिक वेशभूषा में गांधी टोपी का समावेश किया गया है। विडम्बना ही कही जाएगी कि सेवादल में सलामी लेने के दौरान ही कांग्रेस के बड़े नेताओं द्वारा इस टोपी का प्रयोग किया जाता है।
इसके साथ ही गांधी वादी आज भी खादी का इस्तेमाल करते हैं, मगर असली गांधीवादी। आज हमारे देश के 99 फीसदी राजनेताओं द्वारा खादी का पूरी तरह परित्याग कर दिया गया है, जिसके चलते हाथकरघा उद्योग की कमर टूट चुकी है। आज आवश्यक्ता इस बात की है कि गांधी जी की विरासत को तो संजोकर रखा ही जाए, साथ ही उनके विचारों को संजोना बहुत जरूरी है। बापू की चीजें तो बेशक वापस आ जाएंगी, किन्तु उनके बताए मार्ग का क्या होगा?
देश के वर्तमान हालातों को देखकर हम यह कह सकते हैं कि देश के राजनेताओं ने अपने निहित स्वार्थों के चलते राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आर्दशों को भी नीलाम कर दिया है। आज के परिवेश में राजनीति में बापू के सिद्धांत और आदशोZं का टोटा साफ तौर पर परिलक्षित हो रहा है। ओटिस की नीलामी करने की घोषणा हिन्दुस्तान के राजनेताओं के लिए एक कटाक्ष ही कही जा सकती है, कि भारत गांधी जी के सिद्धांतों पर चलना सीखे।

मध्य प्रदेश की युवा ब्रिगेड ने ठोंकी


- मीनाक्षी, कमलेश्वर, प्रियवत, दिनेश, राजा बघेल, संजय पाठक, अरूण के नाम फिजा में
- युवाओं की भागीदारी पर संजीदा हैं राहुल गांधी
- मध्य प्रदेश में युवाओं की खुल सकती है लाटरी
- भाजपा के गढ़ में हो सकता है यह प्रयोग


(लिमटी खरे)


नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के कब्जे वाली सीटों पर युवाओं पर कांग्रेस दांव लगाने का मन बना रही है। राहुल गांधी से जुड़े मध्य प्रदेश के अनेक युवाओं का इतिहास और जीतने की संभावनाओं से संबंधित जानकारी राहुल गांधी के सलाकार कनिष्क सिंह के पास पहुंचना आरंभ हो गईं हैं।
राहुल गांधी के करीबी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी चाहते हैं कि इस बार संसद में युवाओं की भागीदारी सबसे अधिक हो, इसी कारण उन्होंने देश भर में उन सीटोंं पर युवाओं को उतारने का मानस बनाया है जो दो या अधिक बार से भाजपा के कब्जे में हैं।
इसी तारतम्य में मध्य प्रदेश के बालाघाट संसदीय क्षेत्र से युवक कांग्रेस सिवनी के अध्यक्ष राजा बघेल, खरगोन से वर्तमान सांसद अरूण यादव को खण्डवा, मण्डला से ओंकार सिंह मरकाम, मुरेना से दिनेश गुर्जर, धार से उमंग सिंघार, कमलेश्वर पटेल को सतना, प्रियवृत सिंह को राजगढ़ एवं मीनाक्षी नटराजन को मंदसौर से चुनवी मैदान में उतारा जा सकता है। इसके साथ ही साथ अगर सत्यवृत चतुर्वेदी द्वारा खजुराहो से चुनाव लड़ने से इंकार किया जाता है तो उनके स्थान पर कटनी के युवा विधायक संजय पाठक को मैदान मे उतारा जा सकता है।
सूत्रों ने आगे बताया कि राहुल गांधी के निर्देश पर मध्य प्रदेश के लगभग एक दर्जन युवाअों का बायोडाटा और पूर्व का रिकार्ड तथा जीतने की संभावनाओं के मद्देनजर पर्यावेक्षकों का एक दल मध्य प्रदेश दौरे पर है, जो खुफिया तौर पर सारी जानकारी एकत्र कर रहा है। यही कारण है कि लोकसभा के युवा दावेदारों को शुक्रवार 6 मार्च के स्थान पर अब अगले गुरूवार 12 मार्च को दिल्ली तलब किया गया है।
माना जा रहा है कि राहुल गांधी के इस अभिनव प्रयोग के पीछे इस बार तेजी से बढ़े युवा मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में करने की सोच है। अगर राहुल गांधी का यह प्रयोग सफल रहा तो आने वाले समय में लोकसभा में उमर दराज नेताओं के बजाए युवा ब्रिगेड़ नजर आएगी।

जस्टिस वर्मा बने राजस्थान के मुख्य न्यायधीश
- मध्य प्रदेश में पले बढ़े हैं जस्टिस वर्मा
- भोपाल गैस पीड़ितों की सुनवाई के लिए मिली थी शोहरत

(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में पले बढ़े जस्टिस दीपक वर्मा को राजस्थान का चीफ जस्टिस बनाया गया है। वे वर्तमान में कर्नाटक उच्च न्यायालय में बतौर जस्टिस कार्यरत हैं। महामहिम राष्ट्रपति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल ने उक्ताशय के मनोनयन के आदेश जारी कर दिए हैं।
28 अगस्त 1947 को जन्मे जस्टिस वर्मा ने जबलपुर में कला के साथ स्नातक की डिग्री लेने के बाद यूनिवर्सिटी टीचिंग डिपार्टमेंट (यूटीडी) से विधि विषय में स्नातक की डिग्री ली। 1972 में इन्होंने वकील के रूप में अपना पंजीयन कराकर वकालत आरंभ की। इसके उपरांत इन्हें 1984 में मध्य प्रदेश उच्च न्यायालय का जज बनाया गया।

-------------------


सीमापार से एड्स लेकर आ रहीं हैं सुंदर बालाएं


- सीमा के पहरेदार हैं इसकी गिरफ्त में

(लिमटी खरे)


नई दिल्ली। देश की उत्तरी सीमाओं की चौकसी कर रहे जवान इन दिनों भयानक बीमारी एड्स की चपेट में आत ेजा रहे हैं। उत्तर बंगाल में पड़ोसी देश नेपाल, भूटान व बाग्लादेश से एड्स आ रहा है। आम लोगों के साथ साथ सीमा पर तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवान बड़ी तेजी से इनकी चपेट में आ रहे हैं। इस भयानक बीमारी को फैलाने में इन देशों की रेडलाइट एरिया में सक्रिय यौनकमÊ महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।
सैनिकों ने इन यौनकर्मियों को आतंकी सुंदरियों को नाम दिया है। एक जाच में सीमा पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों के 17 जवान इससे ग्रस्त पाए गए हैं। सुनियोजित तरीके से इस बीमारी को भारतीय सीमा क्षेत्र में फैलाया जा रहा है। स्वयंसेवी संस्था संगबद्ध के सर्वेक्षण व सीमा पार से आई तीन यौनकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद यह सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्चाधिकारियों ने सीमा पर तैनात अर्द्धसैनिक बलों को सचेत रहने का निर्देश दिए हैं।
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), ने इसके मद्देनजर एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके तहत एड्स विशेषज्ञ जवानों के रक्त नमूने की जाच कर रहे हैं। सीमा पर तैनात बीएसएफ और सशó सीमा बल ख्एसएसबी, के अधिकारी अपने.अपने जवानों को सैनिक सम्मेलन के माध्यम से आतंकी सुंदरियों से बचने के तरीके बता रहे हैं। एड रोकथाम में जुटी स्वयंसेवी संस्था संगबद्ध के सर्वेक्षण के मुताबिक, बाग्लादेश सीमा पर स्थित इलाके उत्तर दिनाजपुर, कूचबिहार, हिली, नक्सलबाड़ी, फूलबाड़ी, खोरीबाड़ी, दार्जिलिंग, पशुपति फाटक, मालदा, फासीदेवा, अलीपुरद्वार, कर्सियाग, कालिम्पोंग और जलपाईगुड़ी में एड्स तेजी से पाव फैला रहा है। तीन वर्ष पूर्व इन इलाकों में एड्स मरीजों की संख्या लगभग छह सौ थी। वर्तमान में इनकी संख्या करीब दो हजार पहुंच गई है।


--------------------------

भाजपा के प्रेरणा स्त्रोत के बारे में पूछा सीबीएसई


(लिमटी खरे)

नई दिल्ली। सीबीएसई ने 10वÈ क्लास के सोशल साइंस के पेपर में भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणाóोत के बारे में पूछा गया है। फरीदाबाद सेंटर पर प्रश्न पत्र में आए इस सवाल ने स्टूडंटस को काफी उलझा दिया। उधर, टीचर्स का भी कहना है कि किसी राजनीतिक पार्टी के बारे में इस तरह से सवाल नहÈ पूछे जाते हैं।
फरीदाबाद सेंटर के स्कूलों में सोशल साइंस पेपर के सेट नंबर एक के सातवें क्वेÜचन में कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी के प्रेरणाóोत का उल्लेख कीजिए। एक नंबर के इस क्वेÜचन का जवाब अधिकतम एक लाइन में देना था। स्टूडंटस का कहना है कि उन्हें समझ नहÈ आया कि इसका जवाब किस तरह से दें। टीचर्स का भी कहना है कि सोशल साइंस में राजनीतिक पार्टियो± र्के बारे में पढ़ाया जाता हैए लेकिन जो क्वेÜचन पूछे जाते हैं वे लोकतंत्र को लेकर ही पूछे जाते हैं। उनका कहना है कि इस तरह के क्वेÜचन आÜचर्यचकित करते हैं।

न्यूज़ ६ मार्च इन इंग्लिश

(Special article on Women's Day March 8)


So Society wants but Governments does not want to governments the welfare of women


- The truth of women's empowerment

- Women are not men to suppress the back

(Limty Khare)

In 2004, the when UPA government Center, and the government's most powerful post undeclared hold by Congress chief Sonia Gandhi was then started by the Government in the coming time, women would be taken care of special interests। Five years have passed on the situation of women has not improved one inch। Bill the benefit of all the women still in the dust of the Government shelf’s. The bill for Women for 33 per cent participation in the Lok Sabha and state assemblies, was finally not passed in the Lok Sabha. Loss of political capital trying to hand the UPA Government to refrain from the Bill kept. What is the condition of women in Uttar Pradesh says it was a survey. According to the survey between 1952 and 2002 assembly elections in 14 state legislators to a total of 235 women were selected. Of these, only AC Sucita Kriplani and Mayawati who were lucky in the hands of the height post in the state. When election comes the political parties begin to remember women. Election for the benefit of Walivud stars put on Dore falcon comes, the country's politicians. Mobilize the masses and the crowd votes to get into a great statesman in the device of the heroines of the silver screen Cirori to look back. In rural areas of the country's plight is made on sight. By the governments to say to girls' education has made every effort. But the ground reality is otherwise. In several village schools due to lack of toilets in the daughters of the country are deprived of education. From ancient times has been considered that the mindset old and sex basis customs are highly followed in many parts of the country did not send girls to school to read. A survey by the NGO, according to a number of villages in Northern India not because daughters are sent to school, because they do not want to educate my daughter. Its main reason is the absence of toilets in the villages. Toilets for the overall cleanliness campaign launched by the central government's. Arabs for this amount of money through the states to create dry Sochaly is being spent. Corrupt system of government Mahkmon eighty per cent of this amount due to the non-governmental organizations through the Dakar government Mulajimon will be taken. This has been for centuries regarded as the home of the woman's suit. House work, husband, mother-in-law's father-in-service, care of the children among his main responsibilities have been considered. By the eighties, the status of women in the country is more or less the same. Asiad in 1982 after a knock to the TV as if everything has changed. In the beginning of the Nineties in the metropolitan cities in the thinking of society against women was seen substantial change. Later, as the women are looking to progress their wings. District headquarters in the country today in the women's change in thinking can be seen clearly. Management by surprise yesterday stove on a computer today, the woman's hands are fast Thirkte, she expressed surprise to see Prodh are generation does. So to say women today are self-sufficient in every field, but only large, medium cities. The status of rural poor still remains. Country's economy is driven from the villages. Country grain farmers, most of the daughters are still illiterate. Modernization in the race for the men in large cities with equal Mahilao must be made on the changes of the era of the Khamiyaja young generation would have to suffer. Metro Sream in alcohol and Gtkti Dhuna rings Udhati to see young women seems to be so vile that the Indian civilization and culture is being Odhne nature. Over the years, but if the record of an eye, then put drive drunk, police Duwryvhar the issue of women in Delhi have killed the game. Porn dirty songs on TV, someone Sream parties Kaktel Aksi W Z would not have to do is slow them women metros Aksi Z and W have just created it. We do not hesitate to say that a culture of metropolitan cities and villages has been a very long gap between the bridge is necessary. Otherwise, the same culture in the country will see two faces. However, governments in the interests of women that was made into law, plans, and follow them strictly in the exercise. Despite a good idea of governments or even small towns and villages, Mjron Tolon backwardness of women will be forced to embrace.

Politicians of the Gandhi gave Adso Z to do the auction!
- Heritage significant responsibility to get it back, but what's the take - How to reach the property of foreign Nvjivn Trust

(Limty Khare)

61 years after his testimony today of Gandhi remains relevant in the whole world। American filmmaker James Otis Daktumentry some of the precious things of the dada has announced the auction. After the announcement of the Government of India to the Nation, Mahatma Gandhi remembered and facial Fann he returned to take the initiative to get things started. Otis is surprising that so many of dad's glasses, a pocket watch, leather slippers, bowl, plate, etc., to hand over to India in return for a call is placed. Otis says that if the Government of India, five percent of its budget spent on poverty Unnmuln to take the material can return to India. Otis's the demand can be seen from two Njhrion. First, the Government of India for the poor of the country really is not Fikarmnd? And that any initiative towards poverty Unnmuln is not. If the Government of India should do this, then that the part of your budget every year to tell Otis that the public demand before the Government of India is engaged in this direction. In fact, on behalf of the Government in such a way as not to answer clearly shows that the ghost is in the demand for Otis. On one hand, the demand for Otis in this way the answer to the first course should be collected by them was that of Mahatma Gandhi were all these things a proper place in the museum to keep them safe, they need to auction aan had. In 1996, a British ज्ञातव्य that the firm's books by Mahatma Gandhi's manuscript auction on the Madras High Court was set up by the stop. This initiative also been set up in 1929 by the Trust was Nvjivn. Question that arises is by Mahatma Gandhi when clearly written in my will that everything their published or unpublished article Rcnaan After Nvjivn Trust's property to be attached to the goods after he crossed the seven seas to reach the U.S. and how Inglend were? Glasses from the vision of free India, they see are real, as the Dandi March, he made slippers. The plate and bowl, he found his two-time auction to be the food of course and the views of his dad's an insult to the sentiments entirely. The entire world to rule the hearts of undeclared king of India who is regarded as the father of the nation, their heritage Snjokr take responsibility of the Government of India is made. At the same time showing the path of Mahatma Gandhi and his idea of ethics to embrace the moral duty of every Indian should be. Gandhi, Mahatma Gandhi in the name of the current cap should be taken now if the count in the fingers will be able politician who left the cap must be used regularly. Through your hair style to look attractive to the cap in the Rajnetaaon is abandoned. More than half a century to rule over the land of the All India Congress Committee Sewadl of affiliated organizations in the traditional costume of the Gandhi cap has been introduced. Said that the irony will take the salute during Sewadl in Congress by the top leaders of the cap is used. At the same time, the plaintiff Gandhi Khadi use, but the real Gandhian. Today, 99 per cent of our country by politicians khadi has been completely abandon, which go Hathkrga industry has broken the waist. There is a need today that the legacy of Gandhi Snjokr to be kept, as well as to their views is very important to put together. Of course, back then things dad would be, but their way of telling what will happen? The present situation of the country to see that we can say that the politicians of the country due to the vested interests of the Nation Mahatma Gandhi Ardson has also auctioned. Today's environment, politics and the principles of dad do Adso Z clearly reflected the deficit is going on. Otis announced the auction of the politicians of India can be said to be an insinuation, that India learned to walk on the principles of Gandhi.

Madhya Pradesh Youth Brigade claming for loksabha

- Meenakshi, Kmleshhwar, Priywat, Dinesh, Bgel King, Sanjay Pathak, Arun in the name of the एयर

- Participation of young people are serious on Rahul गाँधी

- Madhya Pradesh in the lottery is open to यूथ

- The stronghold of the BJP in this experiment can बे

(Limty Khare)

New Delhi। Bharatiya Janata Party's youth occupied seats on the mind of the Congress is preparing to bet. Rahul Gandhi, a number of youth involved in the history of Madhya Pradesh and information related to the possibilities of winning the Slakar Rahul Singh Knishk to have to get started. Sources close to Rahul Gandhi, Rahul Gandhi said that the Parliament wants the participation of youth in the most are the same across the country because they Sitonn on the psyche of young people off who have made two or more times in the occupation of the BJP are. Sequence in the same area of Madhya Pradesh Balaghat Parliamentary Youth Congress president of Sivani Bgel King, the current MP Arun Yadav Krgon Kndwa, Omkar Singh Mandla from Mrkam, Murena from Dinesh Gujjar, Singar edge with enthusiasm, Satna Kmleshhwar Patel, Singh Priyvrit Meenakshi Natarajan and rajgarh to Mandsaur from the field Chunvi can be launched. At the same time if Satyvrit Chaturvedi from Khajuraho by-election is to deny their place on the harvest of young MLA Sanjay Pathak in the field can be lowered. Rahul Gandhi, the sources further said that on the directions of Madhya Pradesh, about a dozen former and Bayodata Yuwaaon of record and in view of the possibility of winning Pryavekshkon a team of Madhya Pradesh on the tour, which, as all intelligence information is collected. That's why young claimants to the Lok Sabha on March 6 Friday now instead of next Thursday, March 12 Delhi cite has been made. Rahul Gandhi is considered that this innovative use of this time behind the rapid increase in young voters favor of the Congress is thinking of. If Rahul Gandhi's successful use in the Lok Sabha in the coming years, Omar drawer instead of the young leaders will look Briged.

Justice Verma, became the chief judge of Rajasthan - Verma has started his carrier from Madhya Pradesh
- Hearing of the Bhopal gas victims to fame was (LimtY Khare) New Delhi. Jabalpur in Madhya Pradesh Snskardani Ple increase of Rajasthan Chief Justice Deepak Verma and Justice has been made. They present as in the Karnataka High Court Justice Employed. President Pratibha Devi Singh Patil Uktasy of the order of nomination have been released. Born on 28 August 1947, Justice Verma in Jabalpur with bachelor of arts degree after university Tiching Department (Uteedi) to graduate degree course in law. He as a lawyer in 1972 by advocating the beginning of your registration. Them in 1984 after the Madhya Pradesh High Court judge was created.


AIDS is coming from क्रॉस
-बोर्डr with beautiful Balaan - Border guaरds aर

e in its clutches (

Limty खरे

) New Delhi। Guarding the country's northern borders are young these days in the grip of a terrible disease AIDS At Eja are. North Bengal in the neighboring country of Nepal, Bhutan and AIDS is coming from Bagladesh. Ordinary people with the paramilitary forces deployed on the border of the young fast in the grip of his coming. This dreadful disease to spread in these countries are active in the area of Redlait E Yunkm have been playing an important role. Soldiers of the sex workers have a name to terrorist beauties. Jac in a range of paramilitary forces deployed in 17 young have been found to be afflicted by it. Planned way from the Indian territory in the disease is being spread. NGO survey Sngbddh and come from across the border after the arrest of three sex workers have revealed sensational. Given the gravity of the case, the limit on high alert to deploy paramilitary forces to be directed. Border Security Force (BSF), the view has started a pilot project. AIDS specialists under which soldiers are blood samples of Jac. BSF deployed on the border and the border forces Krssbi o Ss, their officers. His troops through military terror conference avoid beauties are ways to tell. Aid in the prevention NGO Sngbddh represented according to the survey, located on the border area Bagladesh North Dinajpur, Kucbihar, move, Nkslbadhi, Fulbadhi, Khoribadhi, Darjeeling, Pashupati gate, Malda, Fasidewa, Alipurdwar, Krsiag, Jalpaiguri Kalimpong and AIDS in the fast is creating a pie. Three years ago in these areas the number of AIDS patients was about six hundred. At present, the number has reached nearly two थौसंद

BJP asked about the source of inspiration by CBSE


(Limty Khare)

New Delhi। CBSE class 10 and E of the Social Science paper in the Bharatiya Janata Party asked about the inspiration o Ot is. Faridabad on the question in a letter to the Center of the question Studnts very disheveled. The Teachers also say that about any political party like this is asking a question E Nh. Center of Social Science in Schools Faridabad paper a number of set U Cn Kve in the seventh was said that the inspiration for the Bharatiya Janata Party Ot o mention of me. The number one answer Kve U Cn a maximum in the line was. Studnts that they understand that E Nh how to give the answer. Teachers also say that social science in political Partiao ± taught Rke Haa But what about Kve U Cn are asking about the democracy they are asking. They say that such Kve U Cn U Charyckit are coming.