मोहसीना को भेजा जा सकता है राजस्थान
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली 02 मई। राजस्थान की राज्यपाल प्रभा राव के अवसान के बाद अब वहां के लिए लाट साहेब की खोज आरंभ हो गई है। इसमें कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री मोहसीना किदवई का नाम सबसे उपर ही चल रहा है। कांग्रेस की सत्ता और शक्ति के शीर्ष केंद्र 10 जनपथ (कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी का सरकारी आवास) के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि मोहसीना किदवई की बतौर राजस्थान का राज्यपाल बनाने की फाईल श्रीमति सोनिया गांधी की हरी झंडी के इंतजार में उनके कार्यालय में पडी हुई है। जैसे ही सोनिया गांधी की सहमति मिलेगी वैसे ही इसे महामहिम राज्यपाल श्रीमति प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के पास भेज दिया जाएगा और मोहसीना किदवई को राजस्थान का राज्यपाल घोषित कर दिया जाएगा।
3 टिप्पणियां:
बेहतर संक्षिप्त खबर।
खोजी ,जानकारी आधारित, विवेचनात्मक, उम्दा रचना के लिए आपका धन्यवाद /
अरे भाई चर्चा है कि जो भी राजस्थान का राज्यपाल नियुक्त होता उसकी अकाल मृत्यु हो जाती है ! सच क्या है भगवान जाने .
एक टिप्पणी भेजें