सीबीआई पर राठौर को बचाने का आरोप
लिमटी खरे
नई दिल्ली। रूचिका गिहरोत्रा प्रकरण मंे सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट को देखकर लगता है मानो सीबीआई द्वारा हरियाणा के पूर्व पुलिस महानिदेशक राठौर को बचाने का जतन किया जा रहा हो। सीबीआई ने एक चश्मदीद के अहम समझे जाने वाले बयान को हटा दिया है।
गौरतलब होगा कि चश्मदीद ने गवाही दी थी कि पुलिस ने रुचिका के भाई आशु की पुलिस कस्टडी में अर्धनग्न परेड कराई थी। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में इस बात को शामिल नहीं किया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि पुलिस कस्टडी में आशु की ऐसी कोई परेड नहीं करवाई गई थी। रुचिका को धमकी दी गई थी कि वह केस वापस ले ले, वरना उसके पिता का हाल भी ऐसा ही किया जाएगा। बताया जाता है कि इसी वजह से रुचिका ने आत्महत्या की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें