बीज विधेयक पर केंद्र एमपी में तकरार
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। केंद्र सरकार पर मध्य प्रदेश में बार बार गरजने वाले निजाम शिवराज सिंह चौहान जब केंद्रीय मंत्रियों से मिलते हैं तो उनकी हुंकार का एजेंडा ही गायब हो जाता है। मध्य प्रदेश में रहकर बीज विधेयक का विरोध करने वाले शिवराज दिल्ली जाते ही इसे भूल जाते हैं।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार बीज विधेयक 2010 लाने की तैयारी कर रही है, जिससे अमानक बीज और किसानों की क्षति को रोका जा सकेगा। यह ड्रफ्ट विधेयक राज्य सभा में पेश हो चुका है। उधर शिवराज सिंह चौहान इस मामले में साफ तौर पर कह रहे हैं कि कृषि राज्य का मसला है, केंद्र को इसमें हस्ताक्षेप नहीं करना चाहिए। मध्य प्रदेश में बार बार शिवराज सिंह चौहान केंद्र के इस कदम का विरोध कर चुके हैं।
शिवराज सिंह चौहान हाल ही में केंद्रीय कृषि मंत्री से दिल्ली आकर मिले, तब भी उन्होंने इस बीज विधेयक पर अपना विरोध दर्ज नहीं कराया है। माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हितों को सियासत का मुद्दा बना लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें