विलासराव के घर की शान बनंेगी जेनेलिया
जल्द हो सकत है रीतेश से डिसूजा का विवाह
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री विलास राव देशमुख के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। वालीवुड में चल रही बयार के अनुसार उनके बेटे और सिने स्टार रीतेश देशमुख और सिने तारिका जेनेलिया डिसूजा परिणय सूत्र में आबद्ध होने वाले हैं। वैसे भी रीतेश और जेनेलिया के बीच रोमांस की खबरें वालीवुड में छाई हुई हैं। जेनेलिया ने अपना फिल्मी केरियर ‘तुझे मेरी कसम‘ से आरंभ किया था। इसके बाद उन्हें ‘जाने तू या जाने न‘ लाईफ पार्टनर, मेरे बाप पहले आप से काफी शोहरत मिली।
1 टिप्पणी:
limty bhaiya ritik nahi Ritesh Deshmukh he
एक टिप्पणी भेजें