पहचान लीजिए यही हैं गौतम थापर जिनके मातहत कारिंदे छटवीं अनुसूचि में अनुसूचित घंसौर तहसील को झुलसाने का ताना बाना बुन रहे हैं। इनके पावर प्लांट के बाद दो और पावर प्लांट इसी तहसील में डलने वाले हैं।। इनमें से एक तो टूजी घोटाले के प्रमुख आरोपी आदिमत्थू राजा के रिश्तेदार का बताया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें