गुरुवार, 24 नवंबर 2011

तस्‍वीरों में गौतम थापर की तथा कथा 002



पहचान लीजिए यही हैं गौतम थापर जिनके मातहत कारिंदे छटवीं अनुसूचि में अनुसूचित घंसौर तहसील को झुलसाने का ताना बाना बुन रहे हैं। इनके पावर प्‍लांट के बाद दो और पावर प्‍लांट इसी तहसील में डलने वाले हैं।। इनमें से एक तो टूजी घोटाले के प्रमुख आरोपी आदिमत्‍थू राजा के रिश्‍तेदार का बताया जा रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं: