मनमोहक परेड को सराहा लोगों ने
(साक्षी शाह)
पोर्ट ब्लेयर (साई)। मिलन दो हजार बारह के अंतर्गत कल पोर्ट ब्लेयर में भव्य सिटी परेड़ का आयोजन हुआ। चौदह देशों की नौसेनाआंे की टुकड़ियां जिस समय कदम से कदम मिलाते हुए दर्शकों के सामने से गुजरी लोग रोमांच और उत्साह से भर उठे। बैंड की मधुर धुनों के साथ आकर्षक परेड़ देखने लायक थी।
इस मौके पर सबसे पहले डोर्नियर विमानों की ओर से करतब दिखाते हुए फ्लाई पास्ट हुआ। इसके बाद सुखोई विमानों द्वारा हवा में रोमांचक करतब दिखाए गए। नेताजी स्टेडियम से लेकर मरीना पार्क से होते हुए गर्वमेंट प्रेस तक सड़क के दोनों ओर अपार जनसमूह उपस्थित था। मिलन दो हजार बारह की यह सामूहिक परेड आपसी सहयोग और साझा सामरिक रणनीति की भावना को प्रकट करते हुए हर्षोल्लास का वातावरण पेश कर रही थी।
इस मौके पर द्वीपसमूह के उपराज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल भूपेन्द्र सिंह, अंडमान निकेाबार कमान के कमांडर इन चीफ़ लेफ्टिनेंट जनरल एन.सी.मारवाह के अलावा सेना, नौसेना और वायु सेना के अधिकारी और जवान मौजूद थे। कल दोपहर बाद पोर्ट ब्लेयर मंे नेताजी स्टेडियम से लेकर साउथ प्वाइंट तक भव्य मेले जैसा दृश्य था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें