शनिवार, 25 फ़रवरी 2012

मीडिया की सेंसरशिप नहीं: अंबिका


मीडिया की सेंसरशिप नहीं: अंबिका

(प्रियंका श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। केन्द्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने कहा है कि सरकार मीडिया पर सेंसर लगाने के पक्ष में नहीं है। अंतर्राष्ट्रीय प्रेस संस्थान के भारत क्षेत्र के पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिये २०११ के पुरस्कार प्रदान करने के बाद श्रीमती सोनी ने कल नई दिल्ली में यह बात कही। यह पुरस्कार संयुक्त रूप से तहलका और द वीक पत्रिकाओं को दिया गया।
उन्होंने कहा कि सरकार मीडिया से प्रचारित-प्रसारित सामग्री पर कोई नियमन नहीं करना चाहती। सरकार चाहेगी कि मीडिया स्वयं नियमन करे। अंबिका सोनी ने कहा कि सरकार सेल्फ सेगुलेशन चाहते हैं कि जो कानून है जो सेल्फ रेगुलेशन के लिए पार्लियामेंट ने केबल रेगुलेटरी एक्ट पारित किया है तो उसका उल्लंघन नहीं होना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: