0 घंसौर को झुलसाने की तैयारी पूरी . . . 75
उर्जा मंत्री आज करेंगे बरेला में चिमनी का उद्यघाटन!
जनप्रतिनिधियों को खबर नहीं थापर दिखा सकते हैं कमाल
(लिमटी खरे)
नई दिल्ली (साई)। मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजेन्द्र शुक्ल 3 मार्च को हेलीकाप्टर से सिवनी जिले के ग्राम बरेला, सागर जिले के ग्राम सिरचोपी पहुँचकर वहाँ स्थापित होने वाली ताप विद्युत परियोजनाओं का स्थल-भ्रमण करेंगे। श्री शुक्ल डेव्हलपर के साथ परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा भी करेंगे। श्री शुक्ल शाम को भोपाल लौट आयेंगे। उक्ताशय की जानकारी मध्य प्रदेश सरकार के जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी की गई है। महज चार लाईन के भ्रमण कार्यक्रम से मंत्री का भ्रमण चर्चाओं में आ गया है।
उधर, उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ला के करीबी सूत्रों का कहना है कि उर्जा और खनिज मंत्री राजेंद्र शुक्ल मध्य प्रदेश के सिवनी जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखण्ड घंसौर के ग्राम बरेला में मशहूर उद्योगपति गौतम थापर के स्वामित्व वाले अवंथा समूह के सहयोगी प्रतिष्ठान मेसर्स झाबुआ पावर लिमिटेड के द्वारा निर्माणाधीन 1200 मेगावाट के कोल आधारित पावर प्लांट के संयंत्र का निरीक्षण करेंगे। सूत्रों ने यह भी कहा कि संयंत्र प्रबंधन ने मंत्री ने निर्माण कार्यों की आधारशिला रखने का आग्रह भी किया गया है। सूत्रों की मानें तो उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा इस आग्रह को स्वीकार कर लिया गया है।
बरेला स्थित पावर प्लांट के संयंत्र के महाप्रबंधक श्री मिश्रा ने दूरभाष पर चर्चा के दौरान कहा कि उन्हें प्रशासन की ओर से यह जानकारी मिली है कि खनिज और उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल तीन मार्च प्रातः साढे ग्यारह बजे हेलीकाप्टर से बरेला पहुंचेगे, जहां वे संयंत्र के निर्माण कार्यों का रिव्यू करेंगे। श्री मिश्रा ने कहा कि उर्जा मंत्री के भ्रमण के दौरान जिन जिन कामों को जल्द ही आरंभ करवाना है उनकी आधारशिला भी लगे हाथ रखवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि संयंत्र की 275 मीटर (लगभग एक हजार फिट) उंची चिमनी की आधारशिला भी शनिवार को उर्जा मंत्री राजेंद्र शुक्ल के हस्ते रखवा दी जाएगी।
वहीं चर्चाओं के अनुसार उर्जा मंत्री के इस भ्रमण या आधारशिला के प्रोग्राम की खबर स्थानीय विधायक सांसद सहित सिवनी जिले के जनप्रतिनिधियों को नहीं दी गई है। गौरतलब है कि आदिवासियों के छले जाने और पर्यावरण मानकों को ताक पर रखने की खबरें धीरे धीरे सार्वजनिक हो रहीं हैं। यह मामला मध्य प्रदेश के एक सांसद सहित सिवनी बालाघाट के भाजपा सांसद केशव दयाल देशमुख द्वारा भी लोकसभा में उठाए जाने की बात कही गई है।
कहा जा रहा है कि इससे संयंत्र प्रबंधन सकते में है। संभवतः यही कारण है संयंत्र प्रबंधन ने अपने उंचे राजनैतिक रसूख का उपयोग कर आनन फानन संयंत्र में निर्माण कार्यों की आधार शिला रखवाने का काम प्रदेश सरकार के मंत्री के हाथों करवाना आरंभ कर दिया है। कहा तो यहां तक भी जा रहा है कि बरेला में मंत्री के उड़न खटोले (हेलीकाप्टर) के लिए जो हेलीपेड बनाया गया है उसका भोगमान भी संयंत्र प्रबंधन द्वारा ही भोगा गया है। क्षेत्र में भाजपा सरकार के मंत्री से इस तरह के काम गुपचुप तरीके से करवाने की प्रतिक्रियाएं अच्छी नहीं कही जा सकती हैं।
(क्रमशः जारी)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें