शनिवार, 24 मार्च 2012

प्रभावी लोकपाल का आश्वासन दिया पीएम ने


प्रभावी लोकपाल का आश्वासन दिया पीएम ने

(शरद खरे)

नई दिल्ली (साई)। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सभी दलों के नेताओं को आश्वासन दिया है कि लोकपाल विधेयक के बारे में उनके द्वारा उठाये गए मुद्दों पर सरकार ने ध्यान दिया है। डा० मनमोहन सिंह ने कल नई दिल्ली में लोकपाल विधेयक पर मतभेद दूर करने और आम सहमति बनाने के लिए हुई सर्वदलीय बैठक में कहा कि यू .पी. ए. सरकार प्रभावी लोकपाल विधेयक लाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से सहयोग और मार्गदर्शन देने को कहा।
उधर, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के नेता सीताराम येचुरी ने कहा कि बातचीत सकारात्मक रही और कई मुद्दों पर आम सहमति बनी। उन्होंने कहा कि राज्यों में लोकायुक्त की नियुक्ति, लोकपाल को हटाने की प्रक्रिया और जांच एजेंसियों की निगरानी सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई। लोकपाल विधेयक पर संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से में राज्यसभा में चर्चा होने की उम्मीद है। इस बैठक में मौजूद नेताओं ने कहा कि सदभावपूर्वक और खुलकर विचार-विमर्श हुआ। शुक्रवार को हुई बैठक में २१ दलों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: