बजट से अर्थव्यवस्था आएगी पटरी पर
(शरद खरे)
नई दिल्ली (साई)। वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा है कि मौजूदा वित्त वर्ष के बजट से वित्तीय प्रणाली को मजबूत बनाने, महंगाई कम करने और देश को स्थाई विकास की पटरी पर वापस लाने में मदद मिलेगी। कल कोलकाता में उद्योगपतियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि पिछले लगभग दो साल से विश्व अर्थव्यवस्था की स्थिति नाजुक होने के बावजूद भारतीय अर्थव्यस्था ने कई तरह के उतार-चढ़ाव और दबावों से खुद को बचाने की पूरी कोशिश की है।
वित्त मंत्री ने कहा कि प्रस्तावित वस्तु और सेवाकर-जीएसटी की प्रणाली लागू हो जाने से राज्यों के खजाने को काफी फायदा पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि वस्तु और सेवाकर का प्रमुख उद्देश्य करों की समान प्रणाली शुरू करना है और इसीलिए वर्ष २०१२-१३ के बजट में उत्पाद और सेवाकर को बराबरी पर लाया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें