संतोष के नए गीत
ढूंढे तुझको ने मचाई धूम
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। कम
समय में ही गीत संगीत की दुनिया में धूम मचाने वाले गायक संतोष के नए गीत ने एक
बार फिर उन्हें स्थापित होने की दिशा में कदम बढ़ाया है। प्लेबैक सिंगर संतोष ने
गाया एक नया गाना जिसके बोल हैं ‘‘ढूंढे तुझको‘‘ हिंदी फिल्म ‘‘२० का दम‘‘ के लिए।
इस गाने को संगीत
और गीत दिया है धवल वोरा ने जो की एक गुजराती संगीतकार हैं अभी कुछ दिन पहले इस
फिल्म के एक गाने की डबिंग प्लेटिनम रेकॉर्डिंग स्टूडियो गोरेगांव मुंबई में
संपन्न हुई। इस मौके पर इस फिल्म के निर्माता संजय श्रीवास्तव, निर्देशक राहुल
सिंह और तमाम अभिनेता, और मीडिया से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे।
इस फिल्म के
निर्देशक राहुल सिंह ने मीडिया को बताया की ये फिल्म एक कॉमेडी फिल्म है और इसके
गाने धवल वोरा और स्मिता देब ने लिखे हैं। उन्होंने बताया की ढूंढे तुझको गाना
प्रमोशन के लिए इंडियन मार्केट में रिलीज किया जा रहा है। ये गाना इन्टरनेट से भी
डाऊनलोड कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें