शनिवार, 7 अप्रैल 2012

हार का मंथन किया युवराज ने


हार का मंथन किया युवराज ने

(दीपांकर श्रीवास्तव)

नई दिल्ली (साई)। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश के नेताओं के साथ राज्य में पार्टी की हार के कारणों पर चर्चा की। उन्होंने नेताओं से बुनियादी स्तर के कार्यकर्ताओं के साथ नियमित संपर्क बनाने को कहा। उन्होंने संकेत दिया कि राज्य में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़े कदम उठाये जाएंगे।
कांग्रेस, पंजाब में पार्टी के खराब प्रदर्शन के कारणों का भी विश्लेषण कर रही है। रक्षा मंत्री ए के एंटनी की अध्यक्षता में तीन सदस्यों की एक उच्च स्तरीय समिति ने कल पंजाब के पार्टी नेताओं से मुलाकात कर पार्टी में नयी जान डालने के उपायों पर चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं: