15 गैंडों की मौत!
(दीपमाला दत्ता)
गुवहाटी (साई)।
पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ अपना पूरा कहर बरपा रही है। असम में बाढ़ के कारण
जनजीवन प्रभावित हुए बिना नहीं है। बाढ़ का असर वन्यजीवों पर बुरी तरह पड़ रहा है।
बाढ़ का आतंक इतना जबर्दस्त है कि अब तक लगभग पांच सौ जंगली जानवरों के काल कलवित
होने की खबर है।
बताया जाता है कि
दुनिया में सबसे ज्यादा एक सींग वाले गैंडे पाये जाने वाले काजीरंगा में इस बार
में 15 गैंडों की
मौत हो चुकी है। सरकारी सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब तक 465 स्वर्ण हिरन, 16 सांभर और दलदल
हिरन के शव बरामद हुए हैं।
बाढ़ ने उद्यान के
सड़क और दूसरी बुनियादी सुविधाओं को भी नुकसान पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने
वनकर्मी और एनजीओ के साथ मिलकर सौ स्वर्ण हिरन का बचाव किया। सूत्रों ने साई न्यूज
को बताया कि असम सरकार ने पार्कों की मरम्मत के लिये केंद्र सरकार से बीस करोड़
रुपयों की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें