शनिवार, 7 जुलाई 2012

पाक में 21 संदिग्ध उग्रवादी ढेर


पाक में 21 संदिग्ध उग्रवादी ढेर

(आयशा खान)

इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान में उत्तरी वजीरिस्तान के अशांत कबाइली इलाके में एक परिसर को निशाना बनाकर किए गए अमरीकी ड्रोन हमले में कल २१ संदिग्ध उग्रवादी मारे गये। रेडियो-पाकिस्तान और पाकिस्तान के टीवी चौनलों ने बताया कि सी आई ए के जासूसी विमान से अफगान सीमा के निकट दत्ताखेल इलाके में दागी गई दो मिसाइलों से २१ लोग मारे गए और तीन अन्य घायल हुए हैं।
दत्ताखेल, तालिबानी गुट के एक कमांडर हाफिज गुल बहादुर का गढ़ माना जाता है। हाफिज गुल बहादुर पर सीमापार अफगानिस्तान में विदेशी टुकड़ियों से टक्कर  के लिये लड़ाके भेजने का आरोप है।अफगानिस्तान में नैटो सेना को रसद भेजने के लिए मंगलवार को रास्ते खोले जाने के बाद अमरीकी ड्रोन विमान का यह पहला हमला है।

कोई टिप्पणी नहीं: