तीन अगस्त को रिलीज होगी जिस्म-2
(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। पूजा भट्ट की बहुप्रतीक्षित फिल्म जिस्म-2 इस शुक्रवार यानी 3 अगस्त को रिलीज हो रही है। इस फिल्म को लेकर पूजा भट्ट और सेंसर बोर्ड में काफी विवाद भी हुआ। अब देखना यह है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या करिश्मा करती है। दर्शकों के लिए यह एक सुपर वीकेंड होगा। एक साथ कई श्रेणियों की फिल्में रिलीज हो रही है। इस शुक्रवार ये जो मोहब्बत है, पूजा भट्ट की बोल्ड फिल्म जिस्म 2, सिडनी विद लव और 3डी एनिमेशन फिल्म कृष्ण और कंस रिलीज हो रही है।
ये जो मोहब्बत है।एक लव स्टोरी है। इसमें दो राजपूत परिवारों की दुश्मनी से दोनों की जिंदगी में परेशानियों को दिखाया गया है। कॉमेडी और रोमांटिक ड्रामा के बाद पूजा भट्ट की बोल्ड फिल्म जिस्म 2 का लंबे समय से इंतजार हो रहा है। फिल्म से पोर्न स्टार सनी लियोन ने फिल्मों में अपनी शुरुआत की है। इसमें रणदीप हुडा और अरुणोदय सिंह भी है। बच्चों के लिए कृष्ण और कंस 3डी में आ रही है। इसे चार भाषा हिंदी, तमिल तेलेगू और अंग्रजी में रिलीज किया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें